
आईसीसी एवं जियोस्टार (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC & JioStar Dismiss Reports Of Exit: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में महज 60 दिनों से कम का समय है। ऐसे में खबरें आ रही थी कि जियोस्टार वर्ल्ड कप का प्रसारण नहीं करेगी। इस कदम के पीछे के कारणों के रूप में वित्तीय नुकसान का हवाला दिया गया था। लेकिन अब जियोस्टार ने शुक्रवार को साफ किया कि वह आईसीसी के साथ किए गए अपने समझौते को पूरा करेगी।
मीडिया कंपनी जियोस्टार ने स्पष्ट किया कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ अपने मौजूदा प्रसारण समझौते का पूरी तरह पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह स्पष्टीकरण उन मीडिया रिपोर्टों के बाद सामने आया है, जिनमें दावा किया गया था कि जियोस्टार आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 से पहले लगभग 3 अरब डॉलर के अनुबंध से पीछे हटने पर विचार कर रही है।
रिलायंस के मीडिया व्यवसाय और वैश्विक दिग्गज वॉल्ट डिज़्नी के भारत व्यवसाय के विलय से गठित जियोस्टार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि दोनों संगठन पूरे भारत में प्रशंसकों को आगामी आईसीसी आयोजनों जैसे आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के लिए बेहतरीन और बिना रुकावट प्रसारण देने पर ध्यान दे रहे हैं। ताकि दर्शकों को प्रसारण को लेकर कोई शिकायत ना हो।
कंपनी ने स्पष्ट किया कि सभी आयोजनों की तैयारियां पूरी तरह निर्धारित योजना के अनुसार चल रही हैं और इसका दर्शकों, विज्ञापनदाताओं या किसी अन्य उद्योग सहयोगी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बयान में यह भी कहा गया कि आईसीसी और जियोस्टार एक दीर्घकालिक व्यावसायिक साझेदारी के तहत संचालन, वाणिज्यिक और रणनीतिक मुद्दों पर नियमित रूप से संवाद करते हैं, ताकि खेल के विकास में उनकी साझेदारी प्रभावी भूमिका निभा सके।
यह भी पढ़ें: रवींद्र जडेजा की पत्नी ने भारतीय खिलाड़ियों पर लगाया गंभीर आरोप, पति को लेकर कही ये बड़ी बात
जियोस्टार ने हाल में आई मीडिया रिपोर्टों को “भ्रमित करने वाली” बताते हुए कहा कि वे दोनों संगठनों की वास्तविक स्थिति को प्रदर्शित नहीं करतीं। कंपनी ने कहा कि वर्तमान समझौता पूरी तरह लागू है और जियोस्टार भारत में आईसीसी का आधिकारिक मीडिया साझेदार बना हुआ है। यह कहना कि जियोस्टार समझौते से पीछे हट रहा है, बिल्कुल गलत है। आईसीसी ने भी एक अलग बयान जारी करते हुए जियोस्टार की बात की पुष्टि की और कहा कि दोनों के बीच मौजूदा अनुबंध यथावत प्रभावी है और इसमें किसी प्रकार के बदलाव की कोई बात नहीं है।






