
उर्विल पेटल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 का सीजन खराब गुजर रहा है। चेन्नई की टीम अब प्लेऑफ में क्वालीफाई की रेस से बाहर हो गई है। अब चेन्नई की टीम अगले साल की तैयारी शुरू कर दी है। चेन्नई की टीम ने युवाओं को मौका देना शुरू कर दिया है। लगातार हार के बीच चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट ने गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पेटल को ट्रायल के लिए बुलाया है।
उर्विल पटेल को मेगा ऑक्शन में किसी भी टीम ने शामिल नहीं किया था। उर्विल पटेल ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में 28 गेंदों पर शतक लगाकर सभी को चौंका दिया था। वह भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भी बल्लेबाज बन गए थे। लेकिन उसके बाद भी कोई फ्रेंचाइजी ने उन्हें शामिल नहीं किया।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफर ने ईएसपीएनक्रिक्कइन्फो से बात करते हुए बताया कि गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रायल के लिए बुलाया है। यह इस बात का भी संकेत देता है कि अब चेन्नई की टीम में बदलाव शुरू हो गए हैं। जाफर ने कहा कि मुझे अंदर की खबर मिली है कि सीएसके ने उर्विल पटेल को ट्रायल के लिए बुलाया है। उसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दो शतक जमाए थे। मुझे हैरानी है कि उसे किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं चुना।
हाल में सीएसके युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया है। आयुष म्हात्रे को भी सीजन के बीच में चेन्नई ने ट्रायल के लिए बुलाया था। उर्विल को शायद इसलिए ही ट्रायल पर बुलाया गया है। अब यह साफ हो गया है कि चेन्नई की टीम अब आने वाले सीजन के लिए ध्यान दे रही है। चेन्नई के मैनेजमेंट अब युवा खिलाड़ी पर निवेश करने को लेकर गंभीरता से काम कर रही है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर बुधवार को समाप्त हो गया जब उन्हें पंजाब किंग्स के हाथों 8वीं हार का सामना करना पड़ा। इस सीज़न में 10 में से केवल 2 मुकाबले जीतने वाली टीम अब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। लेकिन मैदान पर खराब प्रदर्शन के बावजूद, टीम मैनेजमेंट ने भविष्य की तैयारी शुरू कर दी है।






