
विराट कोहली (फोटो-सोशल मीडिया)
Punjab Kings Spinner Reveals Special Plan: मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज होगा जिसे विराट कोहली का विकेट लेने की इच्छा न हो। आईपीएल 2026 में पंजाब किंग्स का हिस्सा विशाल निषाद भी ऐसे ही गेंदबाजों में शामिल हैं। 20 साल के विशाल का कहना है कि अगर उन्हें विराट कोहली का विकेट लेने का मौका मिला, तो वह उनका पैर छूना चाहेंगे।
विशाल ने कहा, “विराट कोहली मेरे आदर्श हैं। उनका एटीट्यूड और क्रिकेट में उनका स्टाइल मुझे बहुत पसंद है। उनकी ड्राइव मेरे फेवरेट शॉट्स में शामिल है। अगर मुझे मौका मिला, तो मैं उनका विकेट लेकर उनके पैर छूना चाहूंगा।”
एक स्थानीय क्रिकेट लीग से पंजाब किंग्स तक की विशाल निषाद की यात्रा प्रेरणादायक रही है। उनके इस सफर में परिवार की भी अहम भूमिका रही। विशाल ने अपने शुरुआती संघर्षों को याद करते हुए कहा, “मुश्किल समय था। मैं अपने पिता के साथ जाता और उनके काम में मदद करता था। मैंने तो सोचा था कि शायद मुझे क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा। मेरी मां ने कहा कि छोड़ दो और कुछ और सीखो, क्योंकि क्रिकेटर बनना बहुत मुश्किल है। लेकिन मैंने हार नहीं मानी। मैंने उनसे कहा, ‘मां, मैं यह जरूर करूंगा।’ जब उन्होंने मेरी दृढ़ता देखी, तो उन्होंने मेरा साथ दिया।”
विशाल ने शुरुआत टेनिस-बॉल क्रिकेट से की थी। उन्होंने बताया, “एक दोस्त ने मुझे टेनिस-बॉल खेलते देखा और कहा कि मैं लेदर बॉल भी ट्राई करूं क्योंकि उसे मेरा एक्शन पसंद आया। फिर मैंने गंभीरता से अभ्यास करना शुरू किया।” विशाल के कोच ने उन्हें तीन साल तक फीस भी नहीं ली। इसके बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश में एक स्थानीय टी20 टूर्नामेंट खेला और अच्छा प्रदर्शन किया। टूर्नामेंट में लगातार दो साल खेलने के बाद उन्हें पंजाब किंग्स में जगह मिली।
यह भी पढ़ें: ‘हमारा फोकस अभिषेक को दबाव में रखने का है’, पांचवे टी20 से पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज ने किया बड़ा खुलासा
अपने गेंदबाज बनने के फैसले पर विशाल ने कहा, “शुरुआत में टेनिस-बॉल खेलते हुए मैंने इसे स्पिन कराने की आदत डाल ली थी। फिर मैंने अपनी टेनिस-बॉल स्किल्स को लेदर बॉल के हिसाब से ढाला। यही तकनीक मेरे बॉलर बनने में अहम रही।” विशाल निषाद की यह कहानी संघर्ष, दृढ़ता और सफलता का बेहतरीन उदाहरण है। अब उनके सपनों में सिर्फ एक चीज है, विराट कोहली का विकेट लेना और उनका आदर व्यक्त करना।






