भारतीय महिला टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के दौरान ट्राई सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है। ट्राई सीरीज भारत, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस सीरीज की मेजबानी श्रीलंका को सौंपी गई है। यह सीरीज 27 अप्रैल से 11 मई तक खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान कर दिया गया है।
भारतीय महिला टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। आयरलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिए आराम दिए जाने के बाद इस महीने के अंत में श्रीलंका में शुरू होने वाली एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत की महिला टीम की कमान संभालेगी। इस टीम में शेफाली वर्मा को शामिल नहीं किया गया है।
शेफाली वर्मा को बीसीसीआई ने एक बार फिर से नजर अंदाज कर दिया है। शेफाली ने WPL 2025 के हालिया सीजन में शानदार बल्लेबाजी की थी।। उससे पहले घरेलू क्रिकेट में उन्होंने दोहरा शतक भी जड़ा था। इन सबके बावजूद शेफाली को टीम में शामिल नहीं किया गया है। उसके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर को इस सीरीज में जगह नहीं मिली है। जबकि तेज बॉलर टिटास साधु को चोटिल होने के कारण शामिल नहीं किया गया है।
बीसीसीआई ने बताया कि रेणुका सिंह ठाकुर और टिटास साधु चोटिल है और इसलिए उनके चयन पर विचार नहीं किया गया। हालांकि शेफाली के मामले में बीसीसीआई ने कुछ नहीं कहा। उसके अलावा तीन नए खिलाड़ियों को इस टीम में शामिल किया गया है। काशवी गौतम, श्री चरणी और शुचि उपाध्याय को शामिल किया गया है। इन तीनों ने अभी तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डबल राउंड रोबिन आधार पर होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मैच 27 अप्रैल को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा। प्रत्येक टीम चार-चार मैच खेलेगी तथा शीर्ष पर रहने वाली जो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी जो 11 मई को खेला जाएगा। सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे।
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, तेजल हसब्निस, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय।