
शैफाली वर्मा (फोटो- सोशल मीडिया)
Shefali Verma ICC Player of the Month November 2025: वनडे विश्व कप 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने शेफाली को नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है। सेमीफाइनल और फाइनल जैसे बड़े मुकाबलों में दबाव के बीच खेलते हुए शेफाली ने जिस आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की, उसने उन्हें खास बना दिया।
शेफाली वर्मा का विश्व कप सफर बेहद दिलचस्प रहा। उन्हें शुरुआत में भारत की वनडे विश्व कप 2025 की टीम में जगह नहीं मिली थी। टूर्नामेंट के निर्णायक मोड़ पर सेमीफाइनल से ठीक पहले प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शेफाली को टीम में शामिल किया गया। अचानक मिली इस जिम्मेदारी को शेफाली ने मौके में बदला और खुद को साबित कर दिखाया।
सेमीफाइनल में शेफाली का बल्ला ज्यादा नहीं चला और वह सिर्फ 10 रन ही बना सकीं। हालांकि फाइनल में उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए शानदार वापसी की। निर्णायक मुकाबले में शेफाली ने 78 गेंदों पर 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी में उन्होंने संयम और आक्रामकता का जबरदस्त संतुलन दिखाया। उनकी इस पारी ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई।
विश्व कप जीत में अहम योगदान देने के बाद आईसीसी ने शेफाली वर्मा को नवंबर महीने का प्लेयर ऑफ द मंथ चुना। यह सम्मान न सिर्फ उनके फाइनल प्रदर्शन का नतीजा रहा, बल्कि उस जज्बे का भी सम्मान था, जिससे उन्होंने टीम में देर से शामिल होने के बावजूद खुद को साबित किया।
🚨 SHAFALI VERMA – ICC WOMEN’S PLAYER OF THE MONTH FOR NOVEMBER 🥇 pic.twitter.com/J84aEZ5lcT — Johns. (@CricCrazyJohns) December 15, 2025
शेफाली वर्मा ने अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 63 की औसत से 567 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 31 मैचों में 741 रन दर्ज हैं, जहां उनका औसत 24.70 रहा है। टी20 इंटरनेशनल में शेफाली ने 90 मैच खेलते हुए 2221 रन बनाए हैं और उनका औसत 26.12 रहा है। बल्लेबाजी के अलावा शेफाली ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया है। उन्होंने टेस्ट में 1, वनडे में 3 और टी20 में 10 विकेट झटके हैं।
ये भी पढ़ें: मुंबई की ‘भीड़’ में घिरे KL राहुल! पत्नी आथिया शेट्टी भी थीं साथ, जैसे-तैसे कर छुड़ाई जान- VIDEO
वनडे विश्व कप 2025 में मिले इस सम्मान के बाद साफ है कि शेफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट की भविष्य की बड़ी स्टार हैं। दबाव में खेलने की उनकी क्षमता और निडर अंदाज आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए बेहद अहम साबित हो सकता है।






