लॉर्ड्स में प्रैक्टिस करती भारतीय टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
भारत और इंग्लैंड के बीच अब सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। अब तक पांच मुकाबलों के दो टेस्ट मैच खेले जा चुका हैं। जिसमें एक भारत तो एक मुकाबला इंग्लैंड की टीम जीती है। ऐसे में सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। ऐसे में दोनों के लिए लॉर्ड्स में 10 जुलाई से खेले जाने वाला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस टेस्ट मैच मैच में टीम शुभमन गिल के लिए टीम इंडिया लगातार दो मुकाबलों में जीत दिलाने की चुनौती होगी।
शुभमन गिल की अगुवाई में 336 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। एजबेस्टन टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच को लेकर बयान दिया था। इस बयान में बेन स्टोक्स ने कहा था कि एजबेस्टन की पिच टीम इंडिया के मुफीद थी। अब तीसरे टेस्ट में पिच को लेकर इंग्लैंड टीम की बड़ी प्लानिंग सामने आ रही है। खबर है कि लॉर्ड्स की पिच पर ज्यादा घास देखने को मिलेगी। ऐसे में गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी। अब इससे निपटने के लिए कोच ने खिलाड़ियों को गुरु मंत्र दिया है।
टीम इंडिया में इस वक्त बल्लेबाजी कोचिंग की जिम्मेदारी सितांशु कोटक निभा रहे हैं। लॉर्ड्स टेस्ट से पहले 8 जुलाई को उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीसरे टेस्ट की पिच को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि पिच में काफी घास देखने को मिल रही है। इसके लिए बाद में ही हम अंदाजा लगा पाएंगे। उम्मीद करते हैं के ये पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी। ऐसे में बल्लेबाज किस मानसिकता के साथ खेलते हैं, ये उन पर निर्भर करेगा।
इसके आगे कोटक ने कहा कि यदि टीम इंडिया के बल्लेबाज ज्यादा खतरा नहीं उठाते हैं और ऐसा कोई शॉट नहीं खेलते हैं, तो ऐसे में उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर बल्लेबाजों की मानसिकता पर सब कुछ निर्भर करेगा। टीम इंडिया के बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा वक्त बिताने पर ध्यान देना होगा।
ये भी पढ़ें: गिल तोड़ेंगे विराट कोहली का ‘दिल’, निशाने पर है ये बड़ा रिकॉर्ड, सिर्फ 18 रन दूर
इसके बाद बल्लेबाजी कोच ने कहा कि बल्लेबाजों को पिच के अनुसार खुद को ढालने की आदत डालनी होगी। यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर दिक्कत होगी, क्योंकि ऐसे में आप दुनिया के किसी भी विकेट परक बल्लेबाजी करने उतरे तो आपको दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।