शुभमन गिल और बेन स्टोक्स (फोटो- सोशल मीडिया)
बर्मिंघम के एजबेस्टन में टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हराया। इसके बाद एजबेस्टन में जीत के बाद टीम इंडिया से इंग्लैंड सीरीज में काफी उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। कुल मिलाकर ये सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर आ चुकी है। पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला जाना है। ये मुकाबला 10 जुलाई 2025 से शुरु होगा। इसके लिए दोनों टीमें तैयार कर रही है। लेकिन लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड फैंस को परेशान कर सकता है। यहां पर इंग्लैंड की टीम भारत पर हावी रही है।
लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 19 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर पाई है। जबकि 12 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है, जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम का रिकॉर्ड डराने वाला है। अब शुभमन गिल की टीम के पास सीरीज के तीसरे मैच में इस रिकॉर्ड को सुधारने की चुनौती होगी।
अगर बात करें इंग्लैंड की तो उसने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कुल 145 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 59 मुकाबले जीते हैं। वहीं, 35 में हार का सामना करना पड़ा है। लॉर्ड्स के मैदान पर कुल 51 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। टीम इंडिया के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। इस वक्त सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। इस मुकाबले में हार टीम इंडिया को सीरीज में पीछे करेगी। ऐसे में शुभमन सेना लॉर्ड्स में बड़ी तैयारी के साथ मैदान पर उतरेगी।
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले लंदन पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया पोस्ट
एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। इस टेस्ट में आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने कुल 17 विकेट अपने नाम किए थे। जसप्रीत बुमराह को उस टेस्ट में आराम दिया गया था। अब तो लॉर्ड्स में फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनेंगे। सीरीज से पहले ही मैनेजमेंट के द्वारा बता दिया गया था कि बुमराह के वर्कलोड को ध्यान में रखेत हुए वो इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मुकाबले खेलेंगे।