
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (फोटो- सोशल मीडिया)
Bangladesh Shooting Team: टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश सरकार ने पहले अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था। उस समय सरकार की दलील थी कि भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आशंकाएं हैं। हालांकि अब बांग्लादेश सरकार के फैसलों में साफ विरोधाभास देखने को मिल रहा है, जिसने उनके रुख पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस तरह से क्रिकेट टीम को लेकर चिंता जताई गई थी, उसी देश के खिलाड़ी अब एक अन्य अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के लिए भारत भेजे जा रहे हैं।
भारत में 2 से 14 फरवरी तक एशियन एयर गन चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता दिल्ली की डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में खेली जाएगी, जिसमें एशिया के 17 देशों के करीब 300 शूटर्स हिस्सा लेंगे। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बांग्लादेश का नाम भी शामिल है। खास बात यह है कि जिस भारत को लेकर क्रिकेट टीम की सुरक्षा पर सवाल उठाए गए थे, उसी भारत में अब बांग्लादेश अपने निशानेबाज भेजने को तैयार है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के दो शूटर्स इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए भारत आएंगे। इनमें 21 साल की महिला शूटर अरेफिन शायरा और 26 साल के ओलंपियन रूबिल इस्लाम शामिल हैं। दोनों खिलाड़ी 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। बांग्लादेश सरकार ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि यह प्रतियोगिता इंडोर रेंज में हो रही है, इसलिए खिलाड़ियों को किसी तरह का खतरा नहीं है। इसी बयान के बाद सरकार के दोहरे मापदंडों की चर्चा तेज हो गई है।
एक ओर क्रिकेट टीम को भारत भेजने से इनकार करना और दूसरी ओर शूटिंग टीम को मंजूरी देना, बांग्लादेश सरकार की नीति पर सवाल खड़े करता है। खेल जगत से जुड़े कई लोगों का मानना है कि अगर एक अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन में सुरक्षा सुनिश्चित है, तो दूसरे में इसे लेकर संदेह जताना समझ से परे है। इससे भविष्य में बांग्लादेश सरकार के फैसलों पर भरोसा करना और भी कठिन हो सकता है।
ये भी पढ़ें: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का किया ऐलान, घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी, 15 फरवरी को है पहला मैच
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के भारत न आने के रुख के बाद आईसीसी ने कड़ा फैसला लिया और बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर कर दिया। उनकी जगह स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। स्कॉटलैंड अब 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा इवेंट में ग्रुप सी का हिस्सा होगी। वर्ल्ड कप से बाहर होने का सबसे ज्यादा असर बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर पड़ा है, जो लंबे समय से इस टूर्नामेंट की तैयारी कर रहे थे।






