
अभिषेक शर्मा और सूर्यकुमार यादव (फोटो-सोशल मीडिया)
ICC T20I Rankings: आईसीसी ने ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लंबी छलांग लगाई है। आईसीसी टी20 रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव पांच पायदान ऊपर चढ़कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्यकुमार यादव को लगातार दो अर्धशतक लगाने का फायदा रैंकिंग में मिला है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने पहले तीन मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले मैच में 32 रन, दूसरे मुकाबले में नाबाद 82 रन और तीसरे मैच में नाबाद 57 रन की शानदार पारियां खेलीं। लगातार दो अर्धशतकों की बदौलत उनकी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला।
भारतीय बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं, जबकि तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर कायम हैं। हालांकि चोट के कारण तिलक वर्मा मौजूदा टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए हैं।
रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 32 गेंदों पर 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले ईशान किशन ने एक बार फिर रैंकिंग में वापसी की है और वह 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा शिवम दुबे नौ पायदान की छलांग लगाकर 58वें और रिंकू सिंह 13 स्थान ऊपर चढ़कर 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दुबई में 2-1 से टी20 सीरीज जीतने के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान दो पायदान ऊपर 13वें और रहमानुल्लाह गुरबाज तीन पायदान ऊपर 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे दरवेश रसूली ने 29 पायदान की लंबी छलांग लगाते हुए 87वां स्थान हासिल किया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मारक्रम वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 47 गेंदों पर नाबाद 86 रन की पारी के दम पर बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष 20 में शामिल हो गए हैं। वहीं वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग (15 स्थान ऊपर 35वें) और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स (18 स्थान ऊपर 44वें) को भी फायदा हुआ है।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के निधन पर क्रिकेट जगत में शोक, सचिन तेंदुलकर ने कहा- ‘हमने एक समर्पित नेता खोया’
गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग की बात करें तो अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान पांच पायदान ऊपर चढ़कर नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चार पायदान ऊपर 13वें और रवि बिश्नोई 13 स्थान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश आठ पायदान की छलांग के साथ अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 32वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है। तीन मैचों में चार विकेट लेने के चलते वह गेंदबाजी रैंकिंग में 18 पायदान ऊपर चढ़कर 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बल्लेबाजी रैंकिंग में वह दो स्थान ऊपर 53वें स्थान पर हैं। ऑलराउंडरों की सूची में हार्दिक पंड्या एक पायदान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वनडे रैंकिंग में इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक 17 पायदान ऊपर चढ़कर 11वें और जो रूट 23वें से 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।






