लिटन दास (फोटो-सोशल मीडिया)
Litton Das out for India’s Match: एशिया कप सुपर-4 के मुकाबले में बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। भारत के खिलाफ मुकाबले में बांग्लादेश के विकेटकीपर एवं कप्तान लिटन दास चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पर बांग्लादेश के लिए जाकिर अली टीम की कप्तानी कर रहे हैं।
बांग्लादेश के लिए टॉस करने जाकिर अली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम पहले गेंदबाज़ी करना चाहेंगे। लिटन अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे और दुर्भाग्यवश इस अहम मुकाबले से बाहर हो गए हैं। मैं इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हूं और इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।
टीम के तौर पर हम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आज भी पूरी कोशिश करेंगे कि अपना सर्वश्रेष्ठ दें। हमारी कोशिश रहेगी कि उन्हें एक सीमित स्कोर पर रोकें और फिर लक्ष्य का पीछा करें। विकेट बल्लेबाज़ी के लिए काफ़ी अच्छा नजर आ रहा है। आज हमारी टीम में चार बदलाव किए गए हैं।
बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास भारत के खिलाफ मैच से पहले चोटिल हो गए थे। अंतिम समय में फैसला लिया गया कि लिटन दास इस मुकाबले से बाहर रहेंगे। दरअसल, 22 सितंबर को ICC अकादमी ग्राउंड में अभ्यास सत्र के दौरान लिटन की पीठ में खिंचाव आ गया। नेट प्रैक्टिस के दौरान स्क्वायर कट शॉट खेलते समय उन्हें कमर के बाएं हिस्से में तकलीफ महसूस हुई, जिसके बाद टीम फिजियो बैजिद उल इस्लाम ने तुरंत उनकी जांच की और उन्हें अभ्यास रोकना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: मुस्तफिजुर रहमान के नाम जुड़ सकता है बड़ा रिकॉर्ड, इतिहास रचने से बस एक कदम दूर
BCB के एक अधिकारी ने बताया कि बाहर से देखने पर लिटन ठीक लग रहे हैं, लेकिन खेलने को लेकर अंतिम निर्णय मेडिकल जांच के बाद ही लिया जाएगा। हालांकि चोट गंभीर नहीं मानी जा रही है, लेकिन एहतियातन उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें इस मुकाबले से बाहर रखा गया है।
भारत- अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश- सैफ हसन, तंज़ीद हसन तमीम, परवेज़ हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंज़ीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान