ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के कप्तान (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs South Africa ODIs Series Details: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच कल 19 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। साउथ अफ्रीका की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रही है। टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा। अब उनकी नजरें वनडे सीरीज को जीतकर अपने देश लौटने की होगी।
इस सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 19 अगस्त को केर्न्स के कैजली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी काफी मजेदार होगी। शनिवार को इसी मैदान पर एक रोमांचक टी20 सीरीज का निर्णायक मैच जीतने के बाद मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे सीरीज भी अपने नाम करने की कोशिश करेगी।
आगामी 50 ओवरों के मैचों में साउथ अफ्रीका की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा करेंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से ऑलराउंडर मिशेल मार्श को टीम की कमान सौंपी गई है। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को खिताब दिलाने वाले पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिशेल मार्श को एक बार फिर कप्तानी का मौका मिला है।
इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयनुसार सुबह 10 बजे से खेले जाएंगे। आईए इस सीरीज के कार्यक्रम, लाइव टेलीकास्ट, टॉस का समय के अलावा अन्य पहलुओं पर भी नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच मंगलवार, 19 अगस्त को केर्न्स में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे शुरू होगा। वहीं इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 22 अगस्त को मैके और तीसरा मुकाबला 24 अगस्त को मैके में ही खेला जाएगा। सभी मुकाबले सुबह 10 बजे से ही खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पहले वनडे के लिए टॉस सुबह 9:30 बजे IST पर होगा। वहीं 10 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: वनडे से स्मिथ, कमिंस और स्टार्क हुए बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। इस सीरीज को देखने के लिए आपको जियोहॉटस्टार में नंबर से लॉगिन करना होगा। जिसके बाद आप इस मुकाबले को देख सकते हैं।
दिनांक | मुकाबला | स्थान | समय |
---|---|---|---|
19 अगस्त 2025 | पहला वनडे मैच | कैजली स्टेडियम, केर्न्स | सुबह 10:00 बजे |
22 अगस्त 2025 | दूसरा वनडे मैच | ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके | सुबह 10:00 बजे |
24 अगस्त 2025 | तीसरा वनडे मैच | ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके | सुबह 10:00 बजे |