ऑस्ट्रेलिया टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia in T20Is since July 2024: ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर मुकाबले को जीत लिया है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज भी अपने नाम की है। सीरीज जीतते ही ऑस्ट्रेलिया ने एक साल में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने जुलाई 2024 से एक भी सीरीज नहीं गंवाई है।
ऑस्ट्रेलिया के जीत का सिलसिला जुलाई 2024 से शुरू हुआ। जुलाई 2024 में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 3-0 से हराकर इसकी शुरुआत की। यह सीरीज स्कॉटलैंड में खेला गया। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों का टी20 सीरीज खेला गया। जिसमें दोनों टीमें 1-1 से जीत हासिल की। यह सीरीज ड्रॉ रहा।
वहीं साल 2024 के आखिरी में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज में मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से सीरीज अपने नाम किया। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। उसके बाद फिर इस साल पिछले महीने में वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से टी20 सीरीज जीतकर वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। यह मुकाबला वेस्टइंडीज में खेला गया।
वहीं अब साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम किया। यह टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया में खेला गया। पिछले साल जुलाई से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने पांच टी20 सीरीज खेली है। जिसमें 4 टी20 सीरीज अपने नाम की और एक सीरीज ड्रॉ रहा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। जिसमें डेवाल्ड ब्रेविस ने 53, वान डर डुसेन ने 38, स्टब्स ने 25 और लुहान ड्रे प्रेटोरियस ने 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने 3, हेजलवुड ने 2 और जम्पा ने एक विकेट चटकाए।
यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने आखिरी ओवर में दिलाई जीत, साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 सीरीज भी किया अपने नाम
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने एक गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया। ग्लेन मैक्सवेल ने 36 गेंदों में 62 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला। वहीं मैक्सवेल के अलावा कप्तान मिचेल मार्श ने 54 और ट्रेविस हेड ने 19 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए कार्बिन बॉश ने 3, रबाडा ने 2 और मफाका ने 2 विकेट चटकाए।