एलिसा हीली (फोटो-सोशल मीडिया)
Alyssa Healy stressed Australia’s need to handle spin to win world cup: ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की अनुभवी खिलाड़ी एलिसा हीली ने वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को इस बात के लिए अगाह किया। हीली ने कहा कि अगर वर्ल्ड कप का खिताब जीतना है तो स्पिन गेंदबाजों की चुनौती से निपटना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की नजरें इस बार आठवीं वर्ल्ड कप खिताब पर होगी। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिन गेंदबाजी ही एक बड़ी चुनौती होगी। क्योंकि यह वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारतीय उपमहाद्वीप में किया जा रहा है। महिला वर्ल्ड कप का आयोजन भारत और श्रीलंका में होगा। इस विश्व कप में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली पर सबकी निगाहें होंगी।
हीली ने भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में नाबाद 137 रनों की पारी खेलते हुए पूरी तरह से लय में लौट गई है। उनका यह पारी वर्ल्ड कप के एक महीने पहले आया है। ऐसे में उनका आत्मविश्वास चरम पर होगा।
हीली ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा कि भारत ए की इस की टीम में स्पिनरों की भरमार है। हमें आगामी विश्व कप में भी इसी तरह की टीमों का सामना करना पड़ेगा। वहां भी बीच के ओवरों में स्पिन का ही दबदबा रहेगा। ऐसे में आपको इस स्थिति से निपटना होगा।
यह भी पढ़ें: हीली के शतक से भारत को मिली करारी शिकस्त, ऑस्ट्रेलिया ने 133 गेंद शेष रहते दर्ज की धमाकेदार जीत
उनकी इस पारी से टीम सांत्वना जीत दर्ज करने में सफल रही। ऑस्ट्रेलिया ए इस सीरीज को 1-2 से हार गया लेकिन हीली ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए सबसे ज्यादा रन बनाये। हीली ने सीरीज के दूसरे मैच में भी 91 रन की पारी खेली थी। वह अनुभवी स्पिनरों से सजी भारत ए के गेंदबाजों से निपटने में काफी सफल रहीं।। भारत ए की टीम में राधा यादव, मिन्नु मणि, तनुजा कंवर और प्रेमा रावत जैसी स्पिनर शामिल थीं। प्रेमा तीसरे वनडे की अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थी।
ऑस्ट्रेलिया ए ने रविवार को भारत ए की पारी में 217 रन पर समेटने के बाद महज 28 ओवर में एक विकेट विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हीली ने सलामी बल्लेबाज तहलिया विलसन (51 गेंद में 59 रन) के साथ महज 16.1 ओवर में 137 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। (भाषा इनपुट के साथ)