सपा विधायक अबू आजमी (pic credit; social media)
Abu Azmi letter to CM Fadnavis: महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और विधायक अबू आजमी ने राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के हालात को लेकर चिंता जताई है। सोमवार को उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर प्रभावित इलाकों के लोगों तक तत्काल राहत सामग्री और जरूरी सुविधाएं पहुँचाने की मांग की।
अबू आजमी ने अपने पत्र में कहा कि मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश ने हालात को चिंताजनक बना दिया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसी स्थिति में सरकार को तुरंत कदम उठाने चाहिए ताकि आम जनता को कठिनाई न झेलनी पड़े।
सपा विधायक ने पत्र में सुझाव दिया कि संभावित बाढ़ प्रभावित इलाकों में नाइट शेल्टर की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि कई परिवारों के पास बारिश और बाढ़ के कारण रहने के लिए सुरक्षित जगह नहीं है। ऐसे लोगों को बीएमसी के स्कूलों या सरकारी सुरक्षित इमारतों में तुरंत स्थानांतरित किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- नांदेड़ में मूसलधार बारिश से हाहाकार, CM फडणवीस की निगरानी में राहत कार्य तेज
उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई की कई इमारतें और झोपड़पट्टियाँ जर्जर हालत में हैं, जिनके ढहने का खतरा है। इन इलाकों से लोगों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए।
अबू आजमी ने गरीब और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले परिवारों की हालत पर भी चिंता जताई। उनका कहना था कि भारी बारिश से इन परिवारों के घरों में पानी घुस गया है, जिससे उनका जरूरी सामान, कपड़े और अनाज खराब हो गया है। ऐसे में मुख्यमंत्री सहायता निधि से उन्हें तुरंत आर्थिक मदद और नकद सहायता दी जाए, ताकि वे अपनी मूलभूत जरूरतें पूरी कर सकें।
आजमी ने सीएम से अपील की कि आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों तक राहत सामग्री, दवाइयाँ और नकद मदद तत्काल पहुँचाई जाए। उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ से जूझ रहे लोगों को इस समय सरकार की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। सपा नेता ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री फडणवीस उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेंगे और जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करवाएँगे।