
ट्रेविस हेड (फोटो-सोशल मीडिया)
Ashes Series, Australia vs England, 1st Test: एशेज सीरीज 2025 का पहला मुकाबला मात्र दो दिनों में खत्म हो गया। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर लिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। हालांकि, जीत के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है।
दो दिनों के अंदर खत्म हुए इस मैच से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भारी वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा है। पहला मुकाबला दो दिन में खत्म होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कई मिलियन डॉलर का घाटा हुआ है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ टेस्ट की पांचों दिनों की टिकट सोल्ड कर दी थी। अब मुकाबला महज दो दिनों में खत्म हो गया है।
जल्दी मुकाबला खत्म होने से अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टिकट का पैसा रिफंड करना होगा। अनुमान है कि बोर्ड को लगभग 25 से 30 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है। बोर्ड को उम्मीद था कि यह मुकाबला 3 या 4 दिन चलेगा लेकिन ट्रेविस हेड की ताबड़तोड़ शतक से यह मुकाबला दो दिनों में ही खत्म हो गया।
पिछले वित्तीय वर्ष में पहले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था, और अब ट्रेविस हेड की तूफानी पारी ने एक नई वित्तीय समस्या उत्पन्न कर दी है। हेड के तेज खेल ने टेस्ट मैच को महज दो दिनों में खत्म कर दिया, जबकि अगर उन्होंने इतना आक्रामक खेल नहीं दिखाया होता, तो मैच तीसरे दिन तक भी जा सकता था। इस अप्रत्याशित नतीजे ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए वित्तीय दृष्टि से मुश्किलें खड़ी कर दीं।
यह भी पढ़ें: Ashes में 104 साल बाद दो दिनों के अंदर खत्म हुआ टेस्ट मैच, महज दोनों टीमों ने खेली 847 गेंदें
पर्थ टेस्ट मैच में दर्शकों की भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मुकाबले में कुल 1,01,514 दर्शक पहुंचे, जिसमें शुक्रवार को 51,531 और शनिवार को 49,983 दर्शक शामिल थे। यह आंकड़ा पिछले साल पर्थ में इंडिया के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में बने 96,463 दर्शकों के रिकॉर्ड को भी पार कर गया। हालांकि, तीसरे दिन के मुकाबले के लिए अधिकांश टिकट पहले ही बिक चुके थे। चैनल 7 के रिव्यू शो में मेल मैकलॉघलिन ने पर्थ स्टेडियम से कहा, “यहां आकर अजीब लग रहा है, पूरा स्टेडियम खाली पड़ा है, जो थोड़ा डरावना है। कल जो हुआ, उसके बाद हम सभी शॉक में हैं।”






