
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (फोटो-सोशल मीडिया)
Australia vs England, 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी 286 रनों पर सिमट गई है। एडिलेड ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 371 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 85 रनों की बढ़त मिली है। इस बढ़त के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिया है।
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 8 विकेट पर 213 रन से शुरु की थी। स्टोक्स ने 45 और जोफ्रा आर्चर ने 30 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई।दोनों बल्लेबाजों ने बेहद सावधानी से इंग्लैंड की पारी आगे बढ़ाई। 274 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क की एक बेहतरीन गेंद पर बेन स्टोक्स बोल्ड हो गए। स्टोक्स ने 198 गेंद पर 8 चौकों की मदद से 83 रन की पारी खेली।
आर्चर और स्टोक्स के बीच नौवें विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की वजह से ही इंग्लैंड फालोऑन होने से बची। जोफ्रा आर्चर 105 गेंद पर 1 चौके की मदद से 51 रन बनाकर आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। जोश टंग 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर के अलावा कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत के बाद भी बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके।
बेन डकेट ने 29, जो रूट ने 19, हैरी ब्रूक ने 45 और जेमी स्मिथ ने 22 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की पारी 286 रन पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट लिए। इसके अलावा नाथन लियोन ने 2 विकेट लेकर ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। लियोन के नाम अब 564 विकेट हो गया है। उसके अलावा नाथन लियोन के अलावा मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन ने रचा इतिहास, ग्लेन मैकग्रा को पीछे छोड़ा; टेस्ट में ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के…
ऑस्ट्रेलिया ने एलेक्स कैरी के 106, उस्मान ख्वाजा के 82, और मिचेल स्टार्क के 54 रन की बदौलत पहली पारी में 371 रन बनाए थे। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने 5, ब्रायडन कार्स और विल जैक्स ने 2-2, जबकि जोश टंग ने 1 विकेट लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 15 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन बना लिए हैं। जेक वेदरलैंड के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका ब्रायडन कार्स ने दिया। वेदरलैंड 1 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड 29 और मार्नस लाबुशेन 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।






