
जो रूट (फोटो-सोशल मीडिया)
Joe Root Breaks Kapil Dev’s Unwanted World Record: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज में इंग्लैंड को पहले दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में बिना जीत के खेले गए सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। जो रूट ने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।
गाबा में खेले गए दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही रूट ने ऑस्ट्रेलिया में अपना 16वां टेस्ट मैच बिना जीत के खेला। इस हार के साथ ही रूट ने पाकिस्तान में कपिल देव द्वारा खेले गए 15 टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनमें वह एक भी मैच नहीं जीत पाए थे।
किसी भी अन्य क्रिकेटर ने इस आंकड़े में इन दोनों खिलाड़ियों की बराबरी नहीं की है। जहां एक ओर जो रूट की ऑस्ट्रेलिया में हार का सिलसिला जारी रहा, वहीं पाकिस्तान में कपिल देव का रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं था। कपिल देव ने पाकिस्तान में 22 पारियों में 26.10 की औसत से 548 रन बनाए थे, साथ ही 40.02 की औसत से 44 विकेट भी लिए थे, जो उनके किसी भी देश में खेले गए टेस्ट मैचों का दूसरा सबसे खराब औसत था। हालांकि, रूट की 16वीं हार में उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी ज्यादा असरदार नहीं रहा।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने कटाई नाक! बेन स्टोक्स की कप्तानी में टीम ने लगाया ऐसा शर्मनाक दोहरा शतक, हुआ बेड़ा गर्क
इंग्लैंड को गाबा में मिली इस हार के बाद, इंग्लैंड का अब तक का ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद निराशाजनक साबित हो रहा है। इससे पहले पर्थ में पहले टेस्ट में इंग्लैंड को दो दिन में ही हार का सामना करना पड़ा था। गाबा में भी इंग्लैंड की बल्लेबाजी तेज़ पिच पर लड़खड़ा गई और दोनों पारियों में कुछ ही खिलाड़ियों ने संघर्ष किया। हालांकि, रूट ने इस मैच में पहली पारी में शतक बनाकर एक व्यक्तिगत उपलब्धि भी हासिल की, जो इंग्लैंड के लिए एकमात्र सकारात्मक पहलू था।
WTC 2025-27 के वर्तमान चक्र में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा पूरी तरह कायम है। टीम अब तक खेले गए पांचों मैच जीतकर 100% पॉइंट्स प्रतिशत के साथ तालिका में पहले स्थान पर मजबूती से काबिज है। दूसरी ओर इंग्लैंड की हालत लगातार खराब होती जा रही है। इस मैच से पहले इंग्लैंड छठे स्थान पर था, लेकिन ब्रिस्बेन में मिली हार के बाद वह एक पायदान और फिसलते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गया। इंग्लैंड अब तक WTC में 7 मुकाबले खेल चुका है, जिसमें केवल 2 मैच जीता है, 4 हारा है और 1 मैच ड्रॉ रहा है। टीम का पॉइंट्स प्रतिशत अब घटकर 30.95 रह गया है, जो शीर्ष-2 स्थान की दौड़ के लिए बेहद कमजोर स्थिति मानी जा रही है।






