
नाथन लियोन (फोटो-सोशल मीडिया)
Nathan Lyon Creates History: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने इतिहास रच दिया। नाथन लियोन ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 2 विकेट चटकाए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
नाथन लियोन को ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 2 विकेट की जरूरत थी। लियोन ने ओली पोप को आउट करके पहले ग्लेन मैकग्रा की बराबरी की। ग्लेन मैकग्रा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट का रिकॉर्ड है। ओली पोप के आउट करने के बाद नाथन लियोन ने बेन डकेट को आउट करके मैकग्रा को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही वो अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। नाथन लियोन ने यह कारनामा 141वें टेस्ट में किया।
नाथन लियोन अब टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सर्वकालिक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में अब उनसे ऊपर केवल मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (704), अनिल कुंबले (619), और स्टुअर्ट ब्रॉड (604) हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड ने SMAT 2025 का खिताब जीतकर रचा इतिहास, ईशान किशन और अनुकूल रॉय ने खेली विस्फोटक पारी
बेन डकेट को 29 रन के निजी स्कोर पर आउट करने के बाद नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड शेन वार्न के नाम है। शेन वार्न ने 708 विकेट लिए।
ग्लेन मैकग्रा का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद नाथन लियोन ने कहा कि मैंने अपने बचपन में शेन वार्न और ग्लेन मैक्राथ जैसे खिलाड़ियों को अपना हीरो माना। और अब यह सोचकर कि मैं ग्लेन को पीछे छोड़ सकता हूं… यह सच में बहुत विनम्र महसूस कराता है। यह मेरे करियर के अंत में या यहां तक कि आज रात को भी मुझे याद रहेगा। मैं थोड़ी देर रुककर इस पल को महसूस करना चाहूंगा, क्योंकि यह मेरे लिए बहुत खास है। लेकिन मैं यह सब अपने साथ वाले खिलाड़ियों, यानी टीममेट्स के बिना नहीं कर पाता।






