
जोफ्रा आर्चर और स्टीव स्मिथ (फोटो- सोशल मीडिया)
AUS vs ENG: ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशेज 2025-26 सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली है। मैच के चौथे दिन ही कंगारू टीम ने लक्ष्य हासिल कर मुकाबला अपने नाम कर लिया। हालांकि इस जीत के साथ ही मैदान पर एक ऐसा वाकया भी देखने को मिला जिसने मुकाबले को और भी रोमांचक बना दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
यह पूरा विवाद ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला, जिसे जोफ्रा आर्चर फेंक रहे थे। ओवर की पहली गेंद स्टीव स्मिथ ने चौके के लिए भेज दी, जिसके बाद आर्चर visibly नाराज नजर आए। उन्होंने अगली ही गेंद करीब 150 KMPH की रफ्तार से बाउंसर फेंकी, जिस पर स्मिथ अपरकट खेलते हुए भी गेंद को अपने बल्ले से नहीं जोड़ पाए।
इसके बाद आर्चर ने लगातार पेस बढ़ाते हुए 150–151 KMPH की रफ्तार से बॉल फेंकी, लेकिन स्मिथ ने जवाब में शानदार चौका और छक्का जड़कर दो गेंदों में 10 रन बटोर लिए। छक्का लगाने के बाद स्मिथ ने आर्चर की ओर देखते हुए कहा कि “जब तुम कुछ कर नहीं पाते, तब बाउंसर फेंकते हो, चैम्प!” इस पल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया।
“Bowl fast when there’s nothing going on champion.” Steve Smith v Jofra Archer was seriously spicy 🍿 #Ashes pic.twitter.com/jfa4PiZyb2 — cricket.com.au (@cricketcomau) December 7, 2025
स्मिथ और आर्चर की यह भिड़ंत नई नहीं है। 2019 एशेज के दौरान भी आर्चर ने तेज रफ्तार गेंदों से स्मिथ को खासा परेशान किया था। एक मैच में तो आर्चर की गेंद स्मिथ के सिर पर जा लगी थी, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच एक तीखी राइवलरी देखने को मिली। ब्रिस्बेन टेस्ट में एक बार फिर वही जुनून नजर आया और मैच के अंतिम पलों में दोनों खिलाड़ियों के बीच तनाव बना रहा।
ये भी पढ़ें: WTC 2025-27 Points Table: ब्रिस्बेन टेस्ट हारते ही इंग्लैंड को भारी नुकसान, भारत इस नंबर पर मौजूद
ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में जीत के लिए 65 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने महज 10 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने केवल 9 गेंदों में 23 रन ठोकते हुए टीम को जीत की राह दिखाई। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए। रेगुलर कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण बाहर हैं, ऐसे में टीम की कमान संभाल रहे स्मिथ ने लगातार दूसरा टेस्ट जीतकर मजबूत नेतृत्व का परिचय दिया। शुरुआती दो टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर नियंत्रण बना लिया है, जबकि इंग्लैंड के लिए यह हार चिंता का विषय बन चुकी है।






