कार्लोस अल्काराज यूएस ओपन 2025 की ट्रॉफी के साथ (फोटो- सोशल मीडिया)
Carlos Alcaraz won the US Open 2025 Title: न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित आर्थर ऐश स्टेडियम में 7 सितंबर को खेले गए यूएस ओपन 2025 के फाइनल मुकाबले में स्पेनिश टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज ने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी यानिक सिनर को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया। अल्काराज ने चार सेटों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ उन्होंने न सिर्फ ट्रॉफी उठाई बल्कि सिनर से वर्ल्ड नंबर-1 का ताज भी छीन लिया।
मुकाबले की शुरुआत दमदार रही, जब अल्काराज ने पहला सेट 6-2 से अपने नाम किया। इसके बाद सिनर ने लय पकड़ते हुए दूसरा सेट 6-3 से जीत लिया। लेकिन तीसरे सेट में अल्काराज ने पूरी तरह दबदबा बनाया और 6-1 से बड़ी जीत हासिल की। चौथा और निर्णायक सेट बेहद कड़ा रहा, जहां दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबी रैलियां देखने को मिलीं, लेकिन अल्काराज ने 6-4 से बाज़ी मारकर खिताब अपने नाम किया।
22 वर्षीय अल्काराज ने अपने करियर का छठा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। खास बात यह है कि इस उपलब्धि के साथ वह ब्योर्न बोर्ग के बाद सबसे कम उम्र में छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। विंबलडन 2025 फाइनल में सिनर के हाथों हार झेलने के बाद अल्काराज ने न्यूयॉर्क में शानदार अंदाज़ में वापसी की। यह लगातार तीसरी बार था जब दोनों दिग्गजों की भिड़ंत किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में हुई।
इस हार के साथ ही सिनर का हार्ड कोर्ट पर लगातार जीत का सिलसिला भी टूट गया, जो पिछले 27 मैचों से जारी था। ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद अल्काराज ने मंच से सिनर की तारीफ करते हुए कहा— “मैं शुरुआत यानिक से करना चाहता हूं। जो कुछ तुमने इस सीजन में किया है वह अविश्वसनीय है। हर टूर्नामेंट में तुम्हारा स्तर शानदार रहा। तुमसे मैं अपने परिवार से भी ज्यादा मिलता हूं। तुम्हारे साथ कोर्ट और लॉकर रूम शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है। इस खिताब में भी तुम्हारा बड़ा योगदान है।”
ये भी पढ़ें: US Open 2025 का खिताब जीतकर करोड़ों की मालकिन बनीं आर्यना सबालेंका, प्राइज मनी से हुई मालामाल
हालांकि सिनर खिताब जीतने में असफल रहे, लेकिन उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस साल उन्होंने सभी चार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई। वह दुनिया के सिर्फ चौथे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। उनसे पहले रॉड लेवर (1969), रोजर फेडरर (2006, 2007, 2008) और नोवाक जोकोविच (2015, 2021, 2023) ऐसा कर चुके हैं।