यूएस ओपन 2025 की महिला विजेता खिलाड़ी आर्याना सबालेंका (फोटो- @TheTennisLetter )
Aryna Sabalenka US Open 2025 Winner: एक बार फिर से स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी ने यूएस ओपन 2025 के दौरान अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने US Open 2025 खिताब अपने नाम किया है। इसके साथ ही सबालेंका इस ट्रॉफी पर लगातार दो बार कब्जा करने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बन गई है। खिताबी मुकाबले में उन्होंने अमांडा अनिसिमोवा को करारी शिकस्त दी।
27 साल की बेलारूस की खिलाड़ी अमांडा के खिलाफ आर्याना सबालेंका ने मुकाबले में अपना दबदबा बनाए रखा। इसके साथ ही उन्होंने लगातार दूसरी बार इसके खिताब में कब्जा जमाया। वहीं सबालेंका ने इस साल हुए चार ग्रैंड स्लैम में से तीन के फाइनल में पहुंचने का भी गौरव हासिल किया। इस दौरान वो दो खिताब जीतने में कामयाब रही। सबालेंका ने यूएस ओपन का खिताब जीतकर अपनी रकम में काफी इजाफा किया है। इस टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी को अच्छी खासी रकम दी जाती है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
बेलारूस की 27 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने आर्यना सबालेंका को इससे पहले विंबलडन के सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था। ऐसे में उम्मीद थी कि इस बार भी कुछ ऐसा ही करेंगी, लेकिन आर्याना ने अपने खेल का दम दिखाते हुए यूएस ओपन 2025 के खिताब पर कब्जा जमा लिया।
सबालेंका को यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतने के बाद प्राइज मनी के रूप में कुल 50 लाख रुपये यूएस डॉलर दिए गए। ये एक खिलाड़ी के लिए अच्छी खासी रकम है। यदि 50 लाख रुपये यूएस डॉलर को भारतीय पैसे में कन्वर्ट करें तो कुल 440844411 रुपये है। कुल मिलाकर उन्होंने इस खिताब को जीतकर 44 करोड़ रुपये के आसपास कमाए हैं।
Aryna Sabalenka having a champagne war with her team after winning the U.S. Open
“At least you took care of the locker room”
😂😂😂
— The Tennis Letter (@TheTennisLetter) September 7, 2025
ऐसा नहीं है कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ जीतने वाले पर ही पैसे बरसाए जाते हैं। फाइनल में हार का सामना करने वाला खिलाड़ी भी यहां से अच्छी खासी रकम लेकर जाता है। इसी कड़ी में अमांडा अनिसिमोवा को यूएस ओपन 2025 में रनरअप के तौर पर कुल 25 लाख यूएस डॉलर दिए गए। जो कि भारतीय रुपये के अनुसान करीब 22 करोड़ के आसपास होता है। अमांडा ने भी इस साल यूएस ओपन में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इस वक्त वो महिला टेनिस रैंकिंग में 9वें स्थान पर काबिज हैं। अमांडा अबतक अपने टेनिस करियर में एक ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं।
आर्याना सबालेंका और अमांडा अनिसमोवा के बीच ये खिताबी मुकाबला आर्थर ऐश स्टेडयम में खेला गया। इस मुकाबले के पहले सेट में सबालेंका ने विरोधी खिलाड़ी को एकतरफा अंदाज में 6-3 के अंतर से शिकस्त दी। इसके सीथ ही उन्होंने मुकाबले में 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली। इसके बाद दूसरे सेट में अनिसिमोवा ने आर्यान को कड़ी टक्कर दी।
ये भी पढ़ें: आर्यना सबालेंका बनीं US Open 2025 चैंपियन, खिताबी मुकाबले में स्टार अमेरिकी खिलाड़ी को दी शिकस्त
दूसरे सेट में मुकाबला टाई ब्रेकर तक जा पहुंचा। फिर संबालेका ने अपनी अनुभव व खेल कौशल का परिचय देते हुए इस सेट को भी 7-3 के अंतर से अपने नाम किया। इसके साथ ही यूएस ओपन के खिताबी मुकाबले को सबालेंका ने 6-3, 7-3 (7/3) के अंतर से अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही स्टार महिला खिलाड़ी ने अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब हासिल किया।