
बगलामुखी जयंती (सौ.सोशल मीडिया)
Bagalamukhi Jayanti 2025: मां बगलामुखी को समर्पित ‘बगलामुखी जयंती’ हर साल वैशाख महीने में मनाई जाती है। इस बार आज 5 मई को बगलामुखी जयंती मनाई जाएगी। इस दिन जो भी भक्त निश्छल एवं सहृदय मन से मां बगलामुखी की पूजा अर्चना करता है मां उसकी हर मनोकामना पूरी करती है।
ज्योतिषयों के अनुसार, तंत्र-मंत्र सीखने वाले साधक मां बगलामुखी की कठिन साधना करते हैं। कठिन साधना से प्रसन्न होकर मां बगलामुखी अपने भक्तों को मनोवांछित फल देती हैं। साथ ही, साधक के जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के दुख और संकट दूर हो जाते हैं। आइए, बगलामुखी जयंती की सही डेट और शुभ मुहूर्त जानते हैं।
क्या है बगलामुखी जयंती तिथि और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि 04 मई को सुबह 07 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन यानी 05 मई को सुबह 07 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी।
आपको बता दें, गणना और ज्योतिष निर्णय के अनुसार, 05 मई को बगलामुखी जयंती मनाई जाएगी। वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर दुर्लभ वृद्धि योग का निर्माण हो रहा है। वृद्धि योग पूर्ण रात्रि तक है। इसके साथ ही रवि योग और सर्वार्थ शिववास योग का संयोग बन रहा है। इन योग में देवी मां बगलामुखी की पूजा करने से सुखों में वृद्धि होगी।
मां बगलामुखी की पूजा कैसे करें
ज्योतिषयों के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर सूर्योदय के समय उठें। इस समय देवी मां बगलामुखी को प्रणाम कर दिन की शुरुआत करें। घर की साफ-सफाई करें। दैनिक कामों से निपटने के बाद गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें।
इसके बाद आचमन कर नया लाल रंग के कपड़े पहनें और सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें। इसके बाद पंचोपचार कर विधिवत देवी मां बगलामुखी की पूजा करें। साधक पूजा हेतु मंदिर भी जा सकते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो, मंदिर जाकर देवी मां बगलामुखी की पूजा कर सकते हैं। पूजा के समय देवी मां बगलामुखी को फूल, फल, वस्त्र आदि चीजें अर्पित करें। पूजा के समय दुर्गा चालीसा का पाठ और मंत्रों का जप करें। अंत में आरती कर सुखों में वृद्धि की कामना करें।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
क्या है देवी बगलामुखी पूजा के फायदे
1. देवी बगलामुखी की पूजा करने से व्यक्ति को दुश्मनों पर विजय प्राप्त होती है।
2. किसी भी कार्य में सफलता के लिए आप बगलामुखी की पूजा अर्चना करें।
3. मां बगलामुखी अपने भक्तों की जीवन के हर संकट से रक्षा करती हैं।
4. बगलामुखी की कृपा से व्यक्ति को भोग और मोक्ष दोनों ही प्राप्त होता है।
5. वाद-विवाद या कोर्ट केस में सफलता प्राप्ति के लिए भी मां बगलामुखी की पूजा की जाती है।






