तुलसी की सूखी लकड़ी के ये उपाय बनाएंगे शुभ योग,
Tulsi Ke Upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पवित्र पौधों में से एक माना जाता है। वास्तु-शास्त्र के अनुसार, जिस घर में तुलसी की पौधा होता है, तो वहां का वातावरण सकारात्मक होता है, जिससे घर में कभी भी सुख-समृद्धि की कमी नहीं होती है।
अगर ज्योतिष-शास्त्र की बात करे तो, तुलसी के पौधे को बहुत ही शुभ एवं पवित्र पौधा माना जाता है। ज्योतिष में तुलसी की मिट्टी, तुलसी की जड़, तुलसी के पत्तों और तुलसी की लकड़ी आदि सभी को लाभकारी बताया गया है।
ऐसे में ज्योतिष एक्सपर्ट के अनुसार तुलसी की सूखी लकड़ी के कुछ उपायों को अपनाकर जातक अपनी किस्मत बदल सकता है। आइए जानते हैं तुलसी की सूखी लकड़ी के कुछ उपायों के बारे में –
इसे भी पढ़ें : तुलसी विवाह के दिन इन वस्तुओं के दान का है बड़ा महत्व, माता लक्ष्मी बरसेगी विशेष कृपा
सफलता प्राप्त करने के लिए करें यह उपाय
ज्योतिष एक्सपर्ट के अनुसार, आप जहां भी काम करते हैं उस स्थान पर तुलसी की सूखी लकड़ी रखने से सफलता मिलने में उत्पन्न हो रही बाधा दूर होती है। न सिर्फ सफलता के नए मार्ग खुलते हैं, बल्कि जीवन में तरक्की भी जल्दी मिलने लगती है।
दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए उपाय
तुलसी की सूखी लकड़ी लेकर पति अपनी पत्नी के उल्टे हाथ में बांधे और पत्नी पति के सीधे हाथ में बांधे। इस उपाय को करने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं दूर होती हैं और पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है।
धन लाभ और धन वृद्धि के लिए ये उपाय
तुलसी की सूखी लकड़ी को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में या धन रखने के स्थान पर रखें। इससे मां लक्ष्मी का वास घर में बना रहगा। धन में वृद्धि होगी, अटका हुआ धन लौट आएगा और धन लाभ के योग बनेंगे।
ग्रह एवं वास्तु दोष दूर करने के लिए ये उपाय
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, नहाने के पानी में तुलसी की सूखी लकड़ी पीसकर डालने और फिर नहाने से किसी भी प्रकार का वास्तु दोष दूर होता है और ग्रह भी शांत होते हैं। इस उपाय से ग्रह अपनी भरपूर कृपा बरसाते हैं।
इसे भी पढ़ें : कार्यक्षेत्र में सफलता के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कब करें, हनुमान चालीसा का महात्म्य जानिए
नकारात्मकता दूर करने के लिए उपाय
तुलसी की सूखी लकड़ी के छोटे से टुकड़े को पीले रंग के कपड़े में बांधकर उसे गले में धारण करने से व्यक्ति की नकारात्मकता दूर होती है। लकड़ी के चूरे को गंगाजल में मिलाकर छिड़कने से घर की नेगेटिव ऊर्जा नष्ट होती है।