हनुमान चालीसा का पाठ कब करें
Hanuman Chalisa Ke Niyam:हिन्दू धर्म में पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा को शुभ एवं मंगलमय माना जाता है। शनिवार और मंगलवार का दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान जी को समर्पित है। धार्मिक मान्यता है कि, पवन पुत्र हनुमान जी में इतनी शक्ति है कि अपने भक्तों के बड़े से बड़े कष्ट को हर लेते हैं। मंगलवार के दिन विधि-विधान से हनुमान जी की पूजा करने से भक्तों को तमाम बाधाओं से मुक्ति मिलती है।
अपने भक्तों के लिए हनुमान जी तो शक्तिशाली हैं ही साथ ही हनुमान चालीसा को भी काफी प्रभावशाली माना जाता है। हर किसी को प्रतिदिन संध्या वंदन के साथ ही हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए। इसके अलावा, ज्योतिष शास्त्र में हनुमान चालीसा से जुड़े कुछ गुप्त टोटके भी बताए गए हैं, जिन्हें करने जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। आइए जानते हैं इन गुप्त टोटके के बारे में-
हनुमान चालीसा से जुड़े टोटके जानिए
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, मंगलवार और शनिवार को कम-से-कम 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें। संभव हो तो किसी हनुमान मंदिर में जाकर मंगलवार और शनिवार को 7 या 11 बार पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करें। कहते हैं, ऐसा करने से पवन पुत्र हनुमान जी जल्द प्रसन्न होते हैं। भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं।
ज्योतिष बताते हैं कि परीक्षा देने जाते समय हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें इससे आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और परीक्षा का भय मन से चला जाता है। ऐसे में अगर आप किसी चीज का परीक्षा देने जा रहे है तो हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें।
इसे भी पढ़ें : इस फल को खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, दूर हो सकती हैं ये बीमारियां
हनुमान जयंती और रामनवमी के दिन हनुमान मंदिर में जाकर 7 या 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करना चाहिए।
अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, तो आपको हनुमान जी की पूजा जरूर करनी चाहिए। सबसे पहले स्नान करें। इसके बाद विधि अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर आरती से पूजा को समाप्त करें। पूजा में हुई गलती के लिए क्षमा मांगे। ऐसा करने से आपको करियर में सफलता प्राप्त होगी।
ज्योतिषियों का मानना है कि रोजाना एक लोटे में जल के साथ हल्दी मिलाकर भगवान सूर्य को अर्ध्य दें। इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। साथ ही इस दोहे ”बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन-कुमार। बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार।।” का पाठ करें। ऐसा करने से आप को कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है।