16 अगस्त का राशिफल (सौ. डिजाइन फोटो)
Today Horoscope: आज का दिन शनिवार है। जो सूर्य पुत्र शनिदेव की पूजा के लिए समर्पित है। मान्यता है कि शनिवार को शनिदेव की उपासना करने से कृपा दृष्टि बनी रहती है। कहा जाता है जिस भक्त पर शनिदेव की कृपा रहती है, उसके जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता है।
इस दिन अपने आराध्य का ध्यान करते हुए कुछ नया ध्यान आप कर सकते है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 12 राशियों और नौ नक्षत्रों का उल्लेख किया गया है। नक्षत्रों की स्थिति के आधार पर ही आपका दिन कैसा रहेगा तय होता है। आइए जान लेते है। बाकी राशियों का राशिफल भी।
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। भय से छुटकारा मिलेगा, मित्रों से कहासुनी का दुख होगा, कामकाजी यात्रा का योग है, महत्वपूर्ण व्यक्तियों से मुलाकात होगी।
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। उच्च अध्ययन के अच्छे परिणाम आयेगें, सुख सुविधा पर खर्च होगा,अनावश्यक कार्यो में धन खर्च होगा, आय में कमी हो सकती है।
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। तनाव दूर होगा, विपरीत परिस्थिति में समझौता करना पड़ सकता है, पराक्रम में वृद्धि होगी, नये कार्यो के प्रति रूचि रहेगी।
आज का दिन आपके लिए थोड़ा मुश्किल रहने वाला है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, वित्तीय मामले सुलझेगें, व्यापार व्यवसाय की रूपरेखा बनेगी, अपव्यय पर नियंत्रण रखकर कार्य करें।
आज का दिन आपके लिए तनावपूर्ण रहने वाला है। बुजुर्गों के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी, जीवनसाथी के व्यवहार से दुख होगा, सामाजिक प्रभाव में वृद्धि होगी, पदोन्नति का योग है।
आज का दिन आपके लिए संतोषजनक रहने वाला है। मित्रों की मदद से अधूरे कार्य पूरे होगें, श्रम साध्य कार्यों में समय व्यतीत होगा, दूर गये मित्र के संबंध में शुभ समाचार प्राप्त होगा।
आज का दिन आपके लिए लाभप्रद रहने वाला है। व्यापारिक सौदेबाजी लाभकारी रहेगी, पारिवारिक आयोजन से प्रसन्नता होगी, पद प्रतिष्ठा रहेगी, अनावश्यक विवाद न बढ़ायें।
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। प्रियजन की मुलाकात उपयोगी रहेगी, स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखें, व्यर्थ के विवादों से दूर रहना हितकर रहेगा, खर्च की पूर्ति होगी।
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। दूसरों की बातों में आकर अपनों से दूरिया बना लेगें, प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के आसार हैं, शारीरिक सुख एवं पारिवारिक चिन्ता दूर होगी, यश मिलेगा।
आज का दिन आपके लिए उन्नति के लिये अवसर मिलेगें, निजी मामलों में उत्साह बना रहेगा, किये गये प्रयासों की प्रशंसा होगी, सोचे हुये कार्य में गति आयेगी।
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। झूठ बोलकर लोग भ्रमित कर सकते हैं, हक के लिये संघर्ष करना पडे़गा, स्वास्थ्य में सुधार होगा, कुछ नये समाचारों की प्राप्ति होगी।
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। कोर्ट कचहरी के मामले सुलझेगें, सामूहिक कार्यों में सबकी सहमति से कार्य करें, राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी, महत्वपूर्ण दायित्वों की पूर्ति होगी।
आज जन्म लिया बालक स्वभाव से शांत, गंभीर तथा महत्वाकांक्षी, अपने कार्यों के प्रति सजग रहने वाला, ईमानदार एवं क्रोधी होगा, शिक्षा उत्तम रहेगी, कला, साहित्य के क्षेत्र में अच्छी रूचि रहेगी, माता का भक्त होगा।
भाद्रपद कृष्ण अष्टमीं को भरणी नक्षत्र के प्रभाव से गेहूं, जौ, चना, सरसों, तिल, तेल, मटर, अरंडी, रूई, सूत, कपास आदि में तेजी होगी, नारियल, सुपारी, बादाम, दाख, छुहारा के भाव में साधारण नरमीं का रूख रहेगा, बारदाना के भाव में घट बढ़ रहेगी। भाग्यांक 4821 है।