दिग्गज अभिनेता रजनीकांत के सिनेमा जगत में 50 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने दी बधाई।
Pm Modi Praises Rajnikant: तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने भारतीय सिनेमा जगत में 50 साल पूरे कर लिए। एक्टर की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बधाई दी।
साथ ही सिनेमा जगत में रजनीकांत के उल्लेखनीय सहभागिता के लिए उनकी जमकर प्रशंसा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि अभिनेता ने भारतीय सिनेमा को जो दिया है, जितना अच्छा काम किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।
उन्होंने नई पीढ़ी से लेकर पुरानी पीढ़ी हर किसी को अपने अभिनय से प्रभावित किया है। वाकई रजनीकांत का योगदान भारतीय सिने जगत के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है।
एक्टर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “सिनेमा जगत में 50 शानदार वर्ष पूरे करने पर थिरु रजनीकांत को बधाई।
उनकी यात्रा प्रतिष्ठित रही है, उनकी विविध भूमिकाओं ने विभिन्न पीढ़ियों के लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है।” प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “मैं आने वाले समय में उनकी निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”
भारतीय सिनेमा की सबसे प्रसिद्ध हस्तियों में से एक रजनीकांत ने 1975 में के. बालचंदर द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी।
पिछले दशकों में उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 160 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी विशिष्ट शैली, प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति एवं सभी उम्र के दर्शकों से जुड़ने की क्षमता के लिए ख्याति अर्जित की है।
अपने प्रशंसकों द्वारा प्यार से ‘थलाइवर’ (नेता) कहे जाने वाले 73 वर्षीय सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘बाशा’, ‘एंथिरन’, ‘कबाली’, ‘जेलर’ और ‘रोबोट’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: राजनीतिक विरासत के बीच मनीषा कोइराला ने चुना एक्टिंग का रास्ता, बनीं 90 के दशक की आइकन
उनकी लोकप्रियता भारत से कहीं आगे तक फैली हुई है और उनके प्रशंसक जापान, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में भी हैं। अपनी सिनेमाई उपलब्धियों के अलावा रजनीकांत ने तमिलनाडु के सांस्कृतिक और राजनीतिक विमर्श को भी प्रभावित किया है। उनके सार्वजनिक बयानों और परोपकारी कार्यों ने उनकी इज्जत में चार चांद लगा दिए हैं।
उनके करियर को आलोचनात्मक प्रशंसा और व्यापक लोकप्रियता, दोनों ही मिले हैं, जिससे वे एक ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जो कला घराने की पहचान और व्यावसायिक स्टारडम के बीच का सेतु बन गए हैं। सिनेमा जगत में उनके पांच दशक पूरे होने पर उनके सहयोगियों, प्रशंसकों और राजनीतिक नेताओं की ओर से बधाई दी जा रही है।