वायरल वीडियो (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Turkish Ice Cream Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तुर्किश आइसक्रीम विक्रेता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक ग्राहक की जोरदार पिटाई करता नजर आ रहा है। आमतौर पर तुर्किश आइसक्रीम बेचने वाले अपने यूनिक करतब और मस्तीभरे अंदाज के लिए मशहूर होते हैं, लेकिन इस बार एक ग्राहक के मजाक ने दुकानदार का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आइसक्रीम के ठेले पर चहल-पहल का माहौल होता है। दुकानदार अपने मशहूर अंदाज में लंबी छड़ से कोन को घुमाकर, उछालकर और छुपाकर ग्राहकों का मनोरंजन कर रहा था। चेहरे पर मुस्कान और हल्की-फुल्की छेड़छाड़ के साथ वह लोगों को लुभा रहा था। तभी एक युवक आइसक्रीम लेने के लिए काउंटर पर पहुंचा और शुरुआत में इस मस्ती में शामिल भी हुआ।
लेकिन अचानक उसने अपनी जेब से एक पेलेट गन निकाली और दुकानदार पर रंगों से भरी गोली दाग दी। रंग हवा में उड़ गए और गोली की चोट ने दुकानदार को भड़का दिया। बस फिर क्या था, उसका गुस्सा काबू से बाहर हो गया। उसने हाथ में मौजूद लंबी छड़ को हथियार की तरह इस्तेमाल करते हुए काउंटर से बाहर छलांग लगाई और युवक का पीछा किया।
Ice cream seller loses it after getting shot with a pellet gun pic.twitter.com/4fxiVTZYev
— internet is real (@InternetReels) August 13, 2025
वीडियो में साफ दिखता है कि दुकानदार पहले युवक को एक जोरदार लात मारता है, फिर लगातार डंडे से प्रहार करने लगता है। युवक भागने की कोशिश करता है, लेकिन गुस्से में भरे दुकानदार के सामने उसकी एक न चली। महज 15 सेकंड के इस वीडियो में घटित यह घटना अब सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
आपको बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @InternetReels नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 37 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में ज्यादातर लोगों ने दुकानदार के गुस्से को जायज ठहराया।
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस पर सशस्त्र बलों के लिए विराट कोहली ने किया भावुक पोस्ट, हम मुस्कुराते हैं क्योंकि…
इन सबके बीच यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि “यह गुस्सा नहीं, बल्कि बिल्कुल उचित प्रतिक्रिया थी।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा कि “अब तक की सबसे काबिल-ए-तारीफ पिटाई।” कई लोगों ने इस घटना को एक सबक बताया कि मजाक की भी एक सीमा होती है, जिसे पार करने पर अंजाम भुगतना पड़ सकता है।