जोधपुर कलेक्ट्रेट को भी बम से उड़ाने की धमकी (फोटो- सोशल मीडिया)
जयपुर: राजस्थान में लगातार मिल रही बम धमाके की धमकियों ने प्रशासन से लेकर आम जनता तक को चिंता में डाल दिया है। अब जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। इससे ठीक एक दिन पहले टोंक, पाली, राजसमंद और भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट को भी इसी तरह की धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। अस्पतालों और स्टेडियम के बाद अब सरकारी कार्यालय भी इस दहशत की जद में आ गए हैं। बढ़ती घटनाओं ने साइबर सुरक्षा और खुफिया व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जोधपुर कलेक्ट्रेट को धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बम स्क्वॉड और पुलिस टीमों ने पूरे परिसर को खंगालने के बाद हालात को नियंत्रण में बताया। फिलहाल, साइबर एक्सपर्ट मेल भेजने वाले की पहचान में जुटे हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अफसर को भी जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने राज्य भर में दहशत का माहौल बना दिया है।
जोधपुर कलेक्ट्रेट को धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
जोधपुर कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए मिली। संदेश मिलते ही कलेक्ट्रेट परिसर में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। पुलिस और बम डिफ्यूज़ल स्क्वॉड की टीमों ने पूरे इलाके की बारीकी से जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस दौरान कलेक्ट्रेट में मौजूद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जांच पूरी होने तक परिसर को खाली रखा गया।
राहुल गांधी की सदस्यता 24 घंटे में…मीणा की 21 दिन बाद भी बरकरार; जूली ने कहा- ये दोहरी मानसिकता
4 जिलों को पहले ही मिल चुकी थी धमकी, साइबर जांच जारी
इससे पहले मंगलवार को चार अन्य जिलों को भी बम धमाके की धमकी मिल चुकी थी। टोंक, पाली, भीलवाड़ा और राजसमंद कलेक्ट्रेट को भेजे गए ईमेल से अफरा-तफरी मच गई थी। सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों ने तत्काल कार्रवाई की और जांच के बाद परिसर को सामान्य घोषित किया गया। फिलहाल, साइबर टीम मेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी है। पिछले मामलों की तरह इस बार भी वीपीएन के जरिए पहचान छिपाने की कोशिश की गई है, जिससे जांच में परेशानी आ रही है।