
इन तस्वीरों में अभिनेता फैशन डिजाइनर नंदिता मेहतानी (Nandita Mahtani) के संग ताज महल के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद मीडिया में यह खबर भी तेज हैं कि विद्युत और नंदिता की सगाई हो गई है और इन फोटोज के जरिए दोनों अपनी इंगेजमेंट रिंग दिखा रहे हैं। और तो और अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने इन दोनों की तस्वीरों पर अपनी प्रतिकिया देते हुए विद्युत और नंदिता के रिश्ते पर पक्की मोहर लगा दी हैं।






