
वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Delhi Bulls Fight : सड़क पर अगर जानवरों की लड़ाई हो जाए तो आमतौर पर लोग डर जाते हैं, क्योंकि इससे हादसे का खतरा बढ़ जाता है। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो डर की जगह लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया है।
वीडियो में दो सांड आपस में लड़ते नजर आ रहे हैं, लेकिन यह लड़ाई ज्यादा खतरनाक नहीं बल्कि मजेदार लग रही है। खास बात यह है कि यह पूरी घटना दिल्ली की व्यस्त ट्रैफिक वाली सड़क के बीच हो रही है, जहां गाड़ियों की आवाजाही के कारण सांडों की लड़ाई बार-बार रुकती और फिर शुरू होती दिखती है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो सांड सड़क के बीच आमने-सामने खड़े होकर सींग भिड़ा रहे हैं। लेकिन चारों तरफ से गुजरती गाड़ियों के चलते उन्हें बीच-बीच में रुकना पड़ता है। कभी कोई कार सामने आ जाती है तो कभी बाइक, जिस वजह से सांड थोड़ी देर के लिए पीछे हट जाते हैं।
एक मौके पर दोनों सांड आर्मी की एक जीप के सामने भी लड़ने लगते हैं, लेकिन ट्रैफिक की वजह से उन्हें वहां भी अपनी ‘लड़ाई’ रोकनी पड़ती है। इसके बाद वे सड़क के आखिरी हिस्से तक जाते हुए फिर से आपस में उलझते नजर आते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : ईमानदारी की मिसाल: खड़ी कार को टक्कर मारकर भागा नहीं ड्राइवर, नोट छोड़ निभाई जिम्मेदारी
इस वीडियो के इंस्टाग्राम पर सामने आते ही यूजर्स ने इसे जमकर पसंद किया। कमेंट सेक्शन में लोग इसे “फुल एंटरटेनमेंट” बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “दिल्ली ट्रैफिक में इंसान ही नहीं, सांड भी फंस जाते हैं।” वहीं दूसरे ने मजाक में कहा, “लड़ाई कम और मस्ती ज्यादा लग रही है।”
कुछ यूजर्स ने वीडियो बनाने वाले को धन्यवाद तक कह दिया कि उसने दिन बना दिया। हालांकि कई लोगों ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में सावधानी जरूरी है, क्योंकि जानवर कभी भी आक्रामक हो सकते हैं। फिलहाल यह वीडियो किसी खतरे की वजह नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर लोगों के लिए हंसी और मनोरंजन का कारण बन गया है।






