मूंगफली के छिलके (सौ. सोशल मीडिया)

Peanut Shell Reuse Ideas: सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म रखने के लिए कई चीजों का सेवन करना फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन करने से शरीर की तासीर गर्म होती है तो वहीं पर प्रोटीन का यह सबसे अच्छा सोर्स होती है। मूंगफली खाने के बाद कई लोग इसके छिलके फेंक देते है लेकिन इनके छिलकों का इस्तेमाल हम कई तरीके से कर सकते है। आपको यहां पर बताए जा रहे है।

आप मूंगफली के छिलकों का इस्तेमाल क्राफ्ट के तौर पर कर सकते है। आप बच्चों के लिए इन छिलकों के साथ कुछ एक्टिविटी कर सकते है। आप मूंगफली के छिलकों से कई तरह के आकर्षक क्राफ्ट तैयार कर सकते है। घर की दीवारों की डेकोरेशन भी हो जाएगी।

मूंगफली के छिलकों का इस्तेमाल आप मल्च के रूप में कर सकते है। यानि इन छिलकों का इस्तेमाल आप गमलों और पौधों की क्यारियों में करें इसके लिए आप मूंगफली के छिलकों की परत बिछा दें, जिससे खरपतवार नहीं उगती है और कीट पौधों में लगने की संभावना कम होती है। यह पौधों की ग्रोथ बढ़ाने का काम करते है।

आप मूंगफली के छिलकों की राख का इस्तेमाल पेड़-पौधों के लिए कर सकते है। आप मूंगफली के छिलकों को जलाने के बाद इसकी गुनगुनी राख को पौधों में छिड़काव करें ऐसा करने से पौधों से कीट की संभावना कम हो जाती है।

मूंगफली के छिलकों के साथ ही पौधों के लिए खाद को बनाकर इस्तेमाल कर सकते है। पौधों के लिए मूंगफली के छिलके यूज करने से पहले धो लेना चाहिए, क्योंकि इनमें नमक होता है जो पौधों के लिए सही नहीं रहता है।

कुछ लोग मूंगफली के छिलकों का इस्तेमाल पैकिंग के तौर पर करते है। यह तरीका कुशन की तरह काम करता है और सामान को पैक करते समय डिब्बे में सामान रखकर उसमें खाली बची जगह में आप मूंगफली के छिलके भर दें. इससे सामान टूटने का डर नहीं रहता है।






