एक वक्त का खाना खाकर गुजारा करती थीं सांमथा (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Samantha Ruth Prabhu Struggle Story: सामंथा रुथ प्रभु साउथ की सबसे फेमस एक्ट्रेस में से एक है। आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने के लिए एक्ट्रेस ने खूब मेहनत की है। इंडस्ट्री में अपनी ये जगह बनाना सामंथा के लिए इतना आसान नहीं था। उन्होंने अपने करियर में खूब स्ट्रगल किया है। सामंथा की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी था, जब वो केवल एक वक्त का खाना खाकर गुजारा करती थीं। एक्ट्रेस ने अपने जीवन में बहुत ही मुश्किल भरे दिन देखे हैं। आइए जानिए सामंथा के स्ट्रगल की कहानी…..
एक्ट्रेस कई बार अपने इंटरव्यू में अपने जीवन के बारे में बता चुकी हैं। एक्ट्रेस कहती हैं कि 12वीं के बाद ही उन्होंने काम करना शुरु कर दिया था। उन्होंने मॉडलिंग भी की थी। मॉडलिंग के दौरान उन्हें बहुत ज्यादा स्ट्रगल देखना पड़ा। उस वक्त वो बहुत ही मुश्किल से अपना गुजारा करती थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो ग्रेजुएशन के बाद ही एक्ट्रेस ने मॉडलिंग का काम शुरू कर दिया था। दरअसल, घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने की वजह से सामंथा को बहुत जल्दी काम शुरु करना पड़ा। मॉडलिंग के दिनों में जब वो स्ट्रगल कर रही थीं, उस वक्त उन्हें बहुत मुश्किलों के साथ गुजारा करना पड़ता था। उस समय एक्ट्रेस केवल 1 समय का खाना खाती थीं।
फिल्म ये माया चेसावे से एक्ट्रेस सामंथा को पॉपुलैरिटी हासिल हुई। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक्स हसबैंड नागा चैतन्य के साथ काम किया था। इसके बाद ही उन्हें महेश बाबू, सिद्धार्थ पवन कल्याण जैसे कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। साउथ सिनेमा में धाक जमाने के बाद अब सामंथा ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। एक्ट्रेस फैमिली मैन 2 में नजर आ चुकी हैं। अब जल्दी ही एक्ट्रेस वरुण धवन के साथ सिटाडेल के हिंदी वर्जन में दिखने वाली हैं।
यह भी देखें-सफेद मोनोकिनी पहन समंदर में मस्ती करती दिखीं Jacqueliene Fernandez, तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट पर बरपाया कहर
सामंथा आज के वक्त में एक आइटम सॉन्ग का 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। Stockgro’s 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक, सामंथा की नेटवर्थ 101 करोड़ रुपये है।