मुंबई: मिर्जापुर 3 में सोनाली भाभी की किरदार में नजर आई नेहा सरगम इंडियन आइडल के पुराने वीडियो की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल इंडियन आइडल सीजन 4 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें नेहा सरगम नजर आ रही हैं। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट्स भी किया है और कहा है कि इन्हें सोनाली भाभी मत कहिए यह तो यशोदा मैया हैं।
मिर्जापुर 3 और मिर्जापुर के पिछले सीजन में भी नजर आ चुकी सोनाली भाभी यानी नेहा सरगम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं। नेहा सरगम इस समय सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं। इस वीडियो में वह इंडियन आइडल 4 में बतौर पार्टिसिपेंट नजर आ रही है। जहां अनु मलिक उन्हें देखकर यह पूछते हैं कि वह उनसे पहले मिल चुके हैं, तो नेहा सरगम बताती है कि वह इंडियन आईडल 2 में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
ये भी पढ़ें- अनन्या पांडे ने ब्रेकअप के बाद जला दी थी अपने एक्स की तस्वीर
वीडियो में उनका सॉन्ग परफॉर्मेंस वाला भी एक वीडियो है। जिसमें उनकी मधुर आवाज सुनाई दे रही है। जहां पर फैंस ने उनकी आवाज की तारीफ की है और कहा है कि इन्हें सोनाली भाभी कहकर ना बुलाओ यह तो यशोमती मैया हैं। दरअसल सॉन्ग वाली वीडियो में नेहा सरगम यशोमती मैया से पूछे नंदलाला गीत गुनगुनाते हुए भी नजर आई हैं। इतना ही नहीं उनकी तुलना श्रेया घोषाल से भी हो रही है। नेहा सरगम की अगर बात करें तो वह मिर्जापुर 3 में सलोनी भाभी के किरदार में नजर आई है। जहां उन्होंने विजय वर्मा के साथ अहम भूमिका निभाई। सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि अगर वह अपनी गायकी को जारी रखती तो आगे चलकर बहुत बड़ी सिंगर बन सकती थी।