अनोखी थी जेपी दत्ता की लव लाइफ (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
जेपी दत्ता बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर डायरेक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं। डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्में खूब पसंद की जाती हैं। जेपी दत्ता अपनी देशभक्ति और एक्शन वॉर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जेपी दत्ता ने सरहद, उमराव जान, पलटन, एल ओ सी कारगिल, यतीम, बॉर्डर, हथियार, रिफ्यूजी और गुलामी जैसी फिल्में बनाई हैं। आज हम आपको उनकी लव लाइफ के बारे में बताने वाले हैं।
जेपी दत्ता जितना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी अनोखी रही है। जेपी दत्ता ने एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी से शादी की थी। जेपी के साथ एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी थी। वो इससे पहले भी शादी के बंधन में बंध चुकी थीं। इससे पहले बिंदिया ने विनोद मेहरा संग शादी की थी। हालांकि विनोद मेहरा संग उनकी शादी ज्यादा वक्त तक चल नहीं पाई। बताया जाता है कि विनोद मेहरा पहले से शादीशुदा थे। इसके बाद उन्होंने बिंदिया से शादी की, जो सिर्फ 4 साल ही चली।
विनोद मेहरा से अलग होने के बाद एक्ट्रेस बिंदिया ने जेपी से शादी थी। इन दोनों के रिश्ते में उम्र का फासला ज्यादा था। एक्ट्रेस बिंदिया जेपी से 13 साल छोटी थीं, जिस वजह से उनके रिश्ते को लेकर उनके परिवार वाले राजी नहीं थे। ऐसे में दोनों ने भागकर शादी करने का फैसला किया। इन दोनों की मुलाकात 1976 फिल्म सरहद की शूटिंग के दौरान हुई थी। 1984 में इन दोनों एक-दूसरे से प्यार हुआ। जेपी दत्ता और बिंदिया की दो बेटियां भी हैं।
यह भी देखें-बच्चों को छोड़कर अकेले केन्या में छुट्टी मना रही हैं श्वेता तिवारी, तस्वीरों से ढाया इंटरनेट पर कहर
एक्ट्रेस बिंदिया ने जेपी दत्ता के साथ रिश्ते को लेकर कहा, ‘हम दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं। उन्हें कम बोलना पसंद है और मैं बहुत बात करती हूं। जेपी बिल्कुल भी रोमांटिक नहीं हैं और मैं आई लव यू वाली इंसान हूं। उन्हें घर में रहना पसंद है और मुझे बाहर घूमना। वो काम को लेकर बहुत ही सीरियस रहते हैं। उन्हें अपने काम में 200 परसेंट देना पसंद हैं।’