Shweta Tiwari Is Spending Her Holiday Alone In Kenya Leaving Behind Her Children Photos Become Viral
बच्चों को छोड़कर अकेले केन्या में छुट्टी मना रही हैं श्वेता तिवारी, तस्वीरों से ढाया इंटरनेट पर कहर
श्वेता तिवारी ने हाल ही अपने केन्या वेकेशन से प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में फैंस श्वेता तिवारी का अंदाज देख उनके कायल हो गए हैं। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों में बहुत ही प्यारी लग रही हैं।
बच्चों को छोड़कर अकेले केन्या में छुट्टी मना रही हैं श्वेता तिवारी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
नवभारत मनोरंजन डेस्क: श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस केन्या वेकेशन पर निकली हुई हैं और अकेले ही अपनी छुट्टियों को एंजॉय करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने वेकेशन से अपनी दिलकश तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं। उनकी ये तस्वीरें फैंस को क्रेजी कर रही हैं। 43 की उम्र में भी एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों में इतनी जवां नजर आ रही हैं कि लोग उनकी तुलना करीना और कटरीना से कर रहे हैं। फैंस का मानना है कि दिन पर दिन एक्ट्रेस की उम्र कम ही होती जा रही है। ट
केन्या में बिता रही हैं छुट्टियां
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वो केन्य में छुट्टियों का मजा लेती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस दोस्तों के साथ मजे कर रही हैं और केन्या की अलग-अलग डेस्टिनेशन्स पर घूम रही हैं। कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस दोस्तों के साथ शॉपिंग करती हुई दिख रही हैं। वहीं एक तस्वीर में वो बुक शॉप पर खड़ी बुक पढ़ती दिखीं। बता दें कि एक्ट्रेस को किताबों का बहुत शौक है। वहीं कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस कॉफी इंजॉय करते हुए तो कहीं फूल खरीदती नजर आईं।
अपनी हर तस्वीर में श्वेता बहुत ही क्लासी और कूल नजर आ रही हैं। उनका हर आउटफिट कमाल का है। अपने ब्लैक आउटफिट में तो एक्ट्रेस बहुत ही हॉट नजर आ रही हैं। उनके ये यंग लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जा रहे हैं। उनका ये अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस भी उनकी इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते दिख रहे हैं। उनकी तस्वीरों पर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘क्या मनमोहक लुक है… बस वाह।’ वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा,’मैं तुम पर पूरा फ़िदा हूं।’
एक्ट्रेस अपनी सभी तस्वीरों में अकेली और अपने दोस्तों के साथ ही नजर आ रही हैं। पलक तिवारी और उनके बेटे इन तस्वीरों में नजर नहीं आए। ऐसे में फैंस ने कयास लगाया है कि श्वेता अकेले ही इन दिनों मी टाइम एंजॉय कर रही हैं।
Shweta tiwari is spending her holiday alone in kenya leaving behind her children photos become viral