मुंबई: मस्तराम फिल्म में अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने वाली केनिशा अवस्थी को भारत में लोग इंडियन किम कार्दशियन कह कर बुलाते हैं। दरअसल उनको यह खिताब सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिया है। अनंत और राधिका की शादी में किम कार्दशियन भारत पहुंची थी और उसके बाद से ही किम लगातार चर्चा में बनी हुई है। इसी बीच इंडियन किम कार्दशियन की चर्चा भी तेजी से होने लगी है।
केनिशा अवस्थी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और वह बोल्ड वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में अपनी मादक अदाओं से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हुई हैं। इंस्टाग्राम हैंडल पर उन्हें करीब 12 लाख लोग फॉलो करते हैं। अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं।
Kenisha Awasthi AI Generated Photo
कौन हैं केनिशा अवस्थी
केनिशा अवस्थी को आज हर कोई पहचानता है, लेकिन उन्हें यह पहचान बोल्ड वेब सीरीज ‘मस्तराम’ की वजह से मिली, जिसमें उन्होंने बेहद हॉट सीन दिए थे।
केनिशा अवस्थी का असली नाम
केनिशा का असली नाम पंखुड़ी अवस्थी है लेकिन अब उन्हें केनिशा अवस्थी के नाम से ही पहचाना जाता है।
केनिशा अवस्थी का जन्म
केनिशा अवस्थी का जन्म 31 मार्च 1993 को मुंबई में हुआ। केनिशा ग्रेजुएट हैं और उन्होंने मुंबई के श्री राम कॉलेज आफ कमर्स एंड साइंस से पढ़ाई की है।
केनिशा का करियर
पढ़ाई पूरी करने के बाद केनिशा अवस्थी एक्टिंग में अपना करियर बनाने की तैयारी की और उसके बाद लगातार ऑडिशन का सिलसिला शुरू हुआ। आखिरकार वह ‘हसमुख’ नाम की वेब सीरीज में नजर आई, फिर उसके बाद वह एमएक्स प्लेयर की बोल्ड वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में दिखाई दीं। जहां से उन्हें एक अलग पहचान मिली, केनिशा के पिता का नाम सुनील अवस्थी है, मां का नाम सपना अवस्थी है, बहन प्रियंका अवस्थी हैं। केनिशा की अभी शादी नहीं हुई है।