इन 4 लोगों को नुकसान कर सकती है हल्दी (सौ.सोशल मीडिया)
Haldi Khane ke Fayde aur Nuksan: हम भारतीय खाने पीने के बड़े शौकीन होते हैं। हमारे यहां रसोई में एक से एक मसालों का इस्तेमाल खूब किया जाता है। इन्ही में से हल्दी एक है। हल्दी सिर्फ खाना बनाने के नहीं, बल्कि शादी-ब्याह से लेकर पूजा पाठ तक में खूब इस्तेमाल किया जाता है। ये खूबसूरती निखारने में भी बड़ा कारगर है।
आमतौर पर आपने हल्दी से मिलने वाले फायदों के बारे में ही सुना होगा। लेकिन, क्या आपको पता है कि हल्दी सभी के लिए फायदेमंद नहीं होती हैं? जी हां, कुछ लोगों को हल्दी खाने से मना किया जाता है। अगर वे इसे डाइट का हिस्सा बनाते हैं तो फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को हल्दी नहीं खाना चाहिए। आइए जानते हैं –
आयुर्वेद एक्सपर्ट्स के अनुसार, लिवर हमारे शरीर का जरूरी अंग है। इसे हेल्दी रखना बहुत जरूरी है। लेकिन अगर आपको पहले से लिवर से जुड़ी काेई बीमारी है तो हल्दी न खाएं। इसमें मौजूद करक्यूमिन आपको नुकसान पहुंचा सकता है।
आपको बता दें, हल्दी का सेवन गॉलब्लैडर की परेशानी वालों लोगों को भी नहीं करना चाहिए। हल्दी में माैजूद कर्क्यूमिन गॉलब्लैडर की थैली पर बुरा असर डालते हैं। इससे गॉलब्लैडर की थैली सिकुड़ सकती है, जिससे ब्लैडर खाली हो जाता है। ऐसे में आपको सीमित मात्रा में ही हल्दी का सेवन करना चाहिए।
अगर आप प्रेग्नेंट हैं या ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो आपको हल्दी नहीं खाना चाहिए। कच्ची हल्दी से हार्मोनल डिस्बैलेंस हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपके गर्भाशय को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, अगर आप ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं ताे भी ये नवजात शिशु को नुकसान पहुंचा सकती है।
ये भी पढ़ें-क्या आप हो गए है मुंह के छालों से परेशान, तो इन घरेलू नुस्खों को आज से अपनाना करें शुरु, मिलेगी राहत
अगर आपको किडनी में स्टोन है तो भी हल्दी से दूरी बना लेनी चाहिए। दरअसल किडनी में होने वाले स्टोन में कैल्शियम ऑक्सलेट की मात्रा ज्यादा होती है, वहीं हल्दी में भी ऑक्सलेट की मात्रा ज्यादा होती है, इस कारण ये आपकी दिक्कतों को और बढ़ा सकते हैं।