हत्या के आरोपी ने अपने ही परिवार को बनाया बंधक (Image- Social Media)
Thane News: मुंबई के पास पनवेल शहर में एक नाटकीय घटनाक्रम में हत्या के एक आरोपी ने संपत्ति विवाद को लेकर अपने ही माता-पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों को बंधक बना लिया। पुलिस ने जब रिश्तेदारों को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक रायगढ़ जिले के ओल्ड पनवेल स्थित गोडसे अली इलाके में बुधवार और बृहस्पतिवार की दरम्यानी रात को हुई इस घटना में कम से कम चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपी को काबू करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे शुरू हुआ बचाव अभियान बृहस्पतिवार सुबह करीब छह बजे समाप्त हुआ।
पुलिस उपायुक्त प्रशांत मोहिते ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आरोपी सोबन बाबूलाल महतो (35) बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे कुल्हाड़ी और दरांती लेकर अपने भाई के घर में घुस गया। उन्होंने बताया कि महतो ने अपने भाई और तीन बच्चों के अलावा अपने माता-पिता को भी बंधक बना लिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 2018 के एक हत्या मामले में आरोपी और हाल ही में जमानत पर रिहा हुए महतो ने पीड़ितों को बंधक बना लिया तथा धमकी दी कि अगर पुलिस ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो वह उन्हें मार डालेगा।
पुलिस को सूचना मिलते ही एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि महतो को आत्मसमर्पण के लिए मनाने की उनकी शुरुआती कोशिशें नाकाम रहीं क्योंकि उसने अधिकारियों को धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया।
यह भी पढ़ें- शराब के लिए पैसे दे….पत्नी ने नहीं सुनी बात तो पति ने सिर पर हथौड़ा मारकर उतारा मौत के घाट
जब पुलिस ने देखा कि आरोपी अपनी 16 साल की भतीजी की गर्दन पर दरांती रखे हुए है, तो कांस्टेबल दाकी और मोकल उस पर टूट पड़े और उसे दबोच लिया। आखिरकार बंधकों को छुड़ा लिया गया। घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए उप-जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारियों पर हमला, आपराधिक धमकी और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।– एजेंसी इनपुट के साथ