रणबीर कपूर और राहा के साथ आलिया भट्ट
मुंबई: आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि दूसरे बच्चे को लेकर उनका क्या प्लान है। इतना ही नहीं आलिया भट्ट ने यह भी बताया कि वह भविष्य में वो एक्टिंग के अलावा और क्या कुछ करना चाहती हैं। आइए जानते हैं इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने क्या कुछ कहा है।
आलिया भट्ट इस समय अपनी ताजा रिलीज हुई फिल्म ‘जिगरा’ को लेकर जबरदस्त तरीके से सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो अपने भाई की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है। इसी बीच आलिया भट्ट का एक इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने बेबी प्लान के बारे में खुलकर बात की है और यह भी बताया है कि भविष्य में वह और क्या कुछ करना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें- विद्या बालन और कार्तिक आर्यन की गरबा इवेंट में धमाकेदार एंट्री…
आलिया भट्ट ने अपनी इंटरव्यू में बताया कि वह ढेर सारी फिल्मों में काम करना चाहती हैं और आगे चलकर वह फिल्में प्रोड्यूस भी करना चाहती हैं। इतना ही नहीं वह दुनिया भर में घूमना चाहती हैं और यह भी बताया कि वह ढेर सारे बच्चे चाहती हैं। मतलब साफ है कि वह बेटी राहा के अलावा और भी बच्चे चाहती हैं। इंटरव्यू में आलिया ने कहा कि वह एक खुशहाल और शांति भरी साधारण जिंदगी जीना चाहती हैं।
आलिया भट्ट की काम की अगर बात करें तो फिलहाल वह जिगरा फिल्म के रिलीज होने के बाद चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं वह इस समय YRF की स्पाई यूनिवर्स फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। अल्फा फिल्म भी जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में आलिया भट्ट ने जासूस का किरदार निभाया है।