
आलिया भट्ट (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Alia Bhatt Upcoming Films: आलिया भट्ट आज बॉलीवुड की सबसे कामयाब अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों के जरिए शानदार अभिनय का लोहा मनवाया है। निजी जिंदगी में वह रणबीर कपूर की पत्नी और बेटी राहा की मां हैं। हाल ही में आलिया ने मदरहुड के अनुभव और सोशल मीडिया को लेकर अपने मन की बात साझा की, जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया।
एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि मां बनने के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया, तो आलिया ने इसे बेहद गहरा अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि गर्भावस्था के नौ महीनों में शरीर और सोच दोनों बदलते हैं, लेकिन असली बदलाव तब महसूस होता है जब बच्चा जिंदगी में आता है। उनके मुताबिक, उस पल के बाद इंसान पहले जैसा रह ही नहीं सकता। यह बदलाव सिर्फ शारीरिक नहीं बल्कि भावनात्मक और मानसिक स्तर पर भी होता है।
आलिया भट्ट ने बातचीत में सोशल मीडिया के दबाव पर भी खुलकर बात की। उन्होंने माना कि कई बार वह सुबह उठकर सोचती हैं कि काश वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर पातीं और सिर्फ अपने काम पर ध्यान देने वाली एक एक्ट्रेस बनकर रह जातीं। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि ऐसा करना आसान नहीं है, क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए ही वह अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं। शुरुआत से साथ दे रहे फैंस से दूरी बनाना उन्हें सही नहीं लगता।
उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी साफ कहा कि वह स्वभाव से काफी प्राइवेट हैं। पर्सनल लाइफ को सार्वजनिक करना उनके लिए सहज नहीं है। आलिया ने बताया कि उनकी फोटो गैलरी बेटी राहा की तस्वीरों से भरी हुई है और खुद की तस्वीरें खिंचवाने के लिए उन्हें अलग से मेहनत करनी पड़ती है। इससे साफ है कि मदरहुड ने उनकी प्राथमिकताओं को पूरी तरह बदल दिया है।
ये भी पढ़ें- Border 2 Collection: गिरावट के बाद भी नहीं थमी रफ्तार, 250 करोड़ क्लब के करीब पहुंची फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया बतौर प्रोड्यूसर एक नई रोमांटिक कॉमेडी फिल्म पर काम कर रही हैं। वहीं बतौर एक्ट्रेस वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा यशराज फिल्म्स की अल्फा भी उनके आने वाले बड़े प्रोजेक्ट्स में शामिल है।






