
रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Ranbir Kapoor Statement On Rani Mukerji: बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के सिनेमा में 30 साल पूरे होने का जश्न इस वक्त पूरे फिल्म उद्योग में देखने को मिल रहा है। इस खास मौके पर उनकी बहुचर्चित फ्रेंचाइज़ी ‘मर्दानी 3’ की घोषणा ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है। रानी के इस आइकॉनिक सफर पर एक्टर रणबीर कपूर ने दिल से अपनी भावनाएं जाहिर की हैं।
रणबीर कपूर और रानी मुखर्जी ने साल 2007 में आई फिल्म ‘सांवरिया’ में साथ काम किया था, जो रणबीर की डेब्यू फिल्म थी। रणबीर बताते हैं कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में रानी ने उन्हें जो हौसला दिया, वह वह कभी नहीं भूल सकते। रणबीर के मुताबिक, रानी वह पहली शख्स थीं जिन्होंने उनसे कहा था कि अगर वह मेहनत करेंगे तो बहुत आगे जाएंगे। उस वक्त रानी के शब्दों ने उन्हें जबरदस्त आत्मविश्वास दिया।
रणबीर कपूर ने कहा कि उन्होंने रानी को न सिर्फ एक बेहतरीन कलाकार के रूप में बल्कि एक इंसान के तौर पर भी बेहद करीब से देखा है। उनकी गरिमा, चार्म और टैलेंट उन्हें हमेशा प्रेरित करता रहा है। रणबीर का मानना है कि रानी मुखर्जी भारत की अब तक की सबसे महान एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने अपने किरदारों और फिल्मों के चुनाव से भारतीय सिनेमा में महिलाओं को दिखाने का नजरिया बदल दिया।
रणबीर कपूर ने यह भी कहा कि रानी अपने सिनेमा के जरिए सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं बल्कि समाज को आईना दिखाने का काम करती हैं। उन्होंने रानी को फिल्मों, यादों और उन दमदार परफॉर्मेंस के लिए धन्यवाद दिया, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है। वहीं मर्दानी 3 को लेकर भी जबरदस्त चर्चा है। यह फिल्म महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे गंभीर मुद्दों को एक बार फिर मजबूती से उठाने वाली है।
अभिराज मिनावाला के निर्देशन और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बन रही मर्दानी 3, इस फ्रेंचाइज़ी की सामाजिक रूप से प्रासंगिक कहानी कहने की परंपरा को आगे बढ़ाती नजर आएगी। रानी मुखर्जी की 30 साल की यह शानदार जर्नी और मर्दानी 3, दोनों ही इस वक्त इंडस्ट्री और दर्शकों के लिए बेहद खास बन चुके हैं।






