मुंबई: मान्यता दत्त 22 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रही है और इस मौके पर पति संजय दत्त ने उन्हें बधाई दी है। इंस्टाग्राम पर संजय दत्त ने लिखा है हैप्पी बर्थडे, मां ! भगवान आपको खुशी शांति और सफलता प्रदान करें मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि आपका समर्थन मुझे अपने जीवन में मिला जो मुझे स्ट्रांग बनता है। थैंक यू फिर उन्होंने एक बार मां लिखा है और आगे लिखा है कि मेरे जीवन में आने के लिए एक बार फिर थैंक्स, हैप्पी बर्थडे, लव यू। संजय दत्त ने इस कैप्शन के साथ पांच तस्वीरें साझा की है चार तस्वीरों में वह मान्यता के साथ नजर आ रहे हैं। जबकि आखिरी तस्वीर में उनके बच्चे भी उनके साथ हैं।
जेल की सजा और लाइफ में दर्जनों ट्रेजेडी, संजय दत्त की जिंदगी आसान नहीं थी। ऐसे में अब उन्हें मान्यता का साथ मिला है। जिसकी वजह से संजय दत्त न सिर्फ अच्छी जिंदगी बिता रहे हैं बल्कि वह अपने बच्चों से भी काफी प्यार करते हैं और इस सब का श्रेय मान्यता को जाता है और यही कारण है कि संजय दत्त मान्यता को अपनी मां का दर्जा देते हुए नजर आए हैं। क्योंकि वह संजय दत्त का ख्याल वो मां की तरह रख रही हैं।
संजय दत्त ने कैप्शन में जिस तरह से मान्यता की तारीफ की है, उससे यह पता चलता है कि संजय दत्त की जिंदगी में मान्यता की अहमियत क्या है और संजय दत्त की जिंदगी को मान्यता ने किस कदर सामान्य जनजीवन से जोड़ने में कामयाबी हासिल की। संजय दत्त और मान्यता की शादी साल 2008 में हुई थी। मान्यता दत्त के साथ संजय दत्त की शादी उनकी तीसरी शादी है। इससे पहले भी संजय दत्त की दो शादियां हो चुकी थी। पहली शादी रिचा शर्मा के साथ हुई थी, वहीं दूसरी शादी रिया पिल्लई के साथ हुई थी।