मुंबई: सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी क्या एक बार फिर फिल्मों में नजर आएगी। इस बात पर अब तेजी से चर्चा हो रही है। दरअसल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल पर सलमान खान के एक पुराने ट्वीट को रीपोस्ट किया है। उसके बाद अब फैंस यह अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों जल्दी एक साथ किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगे।
सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी करीब 30 साल पहले फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में नजर आई थी। उसके बाद से प्रशंसक इन दोनों की जोड़ी वाली फिल्म देखना चाहते हैं। लेकिन दोनों ने कभी भी साथ में काम नहीं किया। अब ऐसे में एक बार फिर इस पर चर्चा शुरू हो गई है। दरअसल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सलमान खान की करीब 13 साल पुरानी पोस्ट को रीपोस्ट किया है। उसके बाद फैंस अब अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों एक साथ किसी फिल्म में नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- आयशा टाकिया की नई तस्वीर देख हैरान हुए फैंस
उत्सुक हुए फैंस
सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को एक साथ फिल्म में देखने के लिए फैंस उत्सुक है और वह काफी समय से इसका इंतजार कर रहे हैं। सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी को भी लोग फिल्म में देखना चाहते थे जो उन्हें कई फिल्मों में देखने को भी मिली। लेकिन आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी फिल्म अंदाज अपना अपना के बाद दोबारा फिर नहीं बनी है इसीलिए फैंस की उत्सुकता अभी बनी हुई है।
ट्वीट में प्रोडक्शन हाउस में क्या कहा
ट्वीट में आप देख सकते हैं कि सलमान खान का करीब 13 साल पुराना एक पोस्ट है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि मैंने आमिर खान को फिल्म के बाद कभी अपने आप को टच करने नहीं दिया। अगर मुझे गोल्ड में बदल देता तो??? उनकी इसी पोस्ट को आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर हैंडल पर रीपोस्ट किया गया है। जिसमें लिखा है हम इस बारे में गहनता से विचार कर रहे हैं।
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर रीपोस्ट की गई इस पोस्ट को फैंस सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी में बनने वाली फिल्म का इशारा मान रहे हैं। सोशल मीडिया पर न सिर्फ इसकी चर्चा हो रही है, बल्कि फैंसी अंदाजा भी लगा रहे हैं कि जल्दी बॉलीवुड के यह दोनों कलाकार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।