
सलमान खान ऐश्वर्या राय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Salman Khan And Aishwarya Rai Relationship: सलमान खान और ऐश्वर्या राय की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज़ में से एक रही है। दोनों का रिश्ता जितना गहरा था, उसका अंत उतना ही विवादों से भरा रहा. अब फिल्म प्रोड्यूसर शैलेंद्र सिंह ने एक इंटरव्यू में इस रिश्ते और सलमान खान से अपनी टूटी दोस्ती पर खुलकर बात की है, जिससे एक बार फिर पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।
शैलेंद्र सिंह, जो कभी सलमान खान के करीबी दोस्तों में गिने जाते थे, ने बताया कि वह ऐश्वर्या राय को उनके मॉडलिंग दिनों से जानते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि ऐश्वर्या ने अपने शुरुआती विज्ञापन उनके साथ किए थे और उस समय उन्हें सिर्फ 5 हजार रुपये मिले थे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐश्वर्या का पहला रिलेशनशिप मॉडल राजीव मूलचंदानी के साथ था। शैलेंद्र के मुताबिक, ऐश्वर्या हमेशा से बेहद प्राइवेट इंसान रही हैं और उनकी निजी जिंदगी का सम्मान किया जाना चाहिए।
सलमान खान और ऐश्वर्या के रिश्ते पर बात करते हुए शैलेंद्र सिंह ने इसे “हिंसक प्रेम कहानी” बताया. उन्होंने उस घटना का जिक्र किया जब सलमान गुस्से में एक रात ऐश्वर्या के घर पहुंच गए थे और काफी हंगामा हुआ था। शैलेंद्र के अनुसार, सलमान बेहद पैशनेट इंसान हैं, जबकि ऐश्वर्या गरिमामयी और सम्मानित शख्सियत हैं। दोनों की पर्सनैलिटी बहुत अलग थी, जो शायद रिश्ते पर भारी पड़ी।
इंटरव्यू में शैलेंद्र सिंह ने सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती टूटने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा कि दोनों की दोस्ती सालों पुरानी थी और हर सोमवार रात साथ पार्टी करना उनका रिवाज था। लेकिन जब शैलेंद्र एक कमर्शियल फिल्म का प्रस्ताव लेकर सलमान से मिलने पहुंचे, तो मीटिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। सलमान ने उस मुलाकात में कई लोगों को शामिल कर लिया, जिससे शैलेंद्र को अपमानित महसूस हुआ। उसी दिन के बाद दोनों के रास्ते अलग हो गए।
ये भी पढ़ें- सब ऊपरवाले की मेहरबानी…सोनम बाजवा की सादगी भरी पोस्ट ने जीता फैंस का दिल, ब्लैक-व्हाइट तस्वीरें हुईं वायरल
शैलेंद्र ने सलमान की मौजूदा जिंदगी पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सफलता इंसान को बदल देती है। उनके मुताबिक, सलमान अब “जंगल के शेर” से “चिड़ियाघर के टाइगर” बन चुके हैं, यानी पहले जैसे आजाद नहीं रहे। यह इंटरव्यू एक बार फिर बॉलीवुड की सबसे चर्चित रिश्तों और दोस्तियों की परतें खोलता नजर आ रहा है।






