
Salman Khan In Ram Role (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Salman Khan In Ram Role: ‘रामायण’ पर आधारित कहानियों ने हमेशा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। आज जहाँ रणबीर कपूर की आगामी ‘रामायण’ को लेकर जबरदस्त चर्चा है, वहीं बहुत कम लोग जानते हैं कि करीब 35 साल पहले बॉलीवुड के ‘सुल्तान’ यानी सलमान खान भगवान राम के अवतार में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे। फिल्म की तैयारी पूरी थी, शूटिंग शुरू हो चुकी थी, लेकिन एक पारिवारिक विवाद और आपसी रिश्तों की उलझन ने इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को हमेशा के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया।
हैरानी की बात यह है कि सलमान खान ने इस फिल्म के लिए बकायदा धनुष-बाण के साथ राम के लुक में फोटोशूट भी करवा लिया था और फिल्म का प्रमोशन भी शुरू हो गया था।
साल 1990 के आसपास, सोहेल खान ने अपने निर्देशन करियर की शुरुआत में ‘रामायण’ पर आधारित एक भव्य फिल्म की योजना बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने सलमान खान को ‘भगवान राम‘ और खूबसूरत अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को ‘माता सीता’ के रूप में कास्ट किया था। मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का काम काफी तेजी से आगे बढ़ा था और लगभग 40 प्रतिशत शूटिंग भी पूरी कर ली गई थी। फैंस सलमान को इस मर्यादा पुरुषोत्तम वाले अवतार में देखने के लिए बेहद उत्साहित थे।
ये भी पढ़ें- हर्षवर्धन राणे की ‘सिला’ का एक और पड़ाव पार, वियतनाम शेड्यूल की सफलता पर पूरी टीम का जताया आभार
फिल्म के डब्बाबंद होने के पीछे कोई तकनीकी या बजट की समस्या नहीं, बल्कि सोहेल खान का निजी जीवन था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस समय सोहेल खान और अभिनेत्री पूजा भट्ट के बीच नजदीकियों की खबरें सुर्खियां बन रही थीं। पूजा भट्ट भी इस प्रोजेक्ट का अहम हिस्सा थीं। जब सोहेल और पूजा के रिश्ते की बात सलमान के पिता सलीम खान तक पहुँची, तो वे बेहद नाराज हुए। उन्हें यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्होंने सोहेल को इसे खत्म करने की सलाह दी।
खान परिवार के इस विरोध और रवैये से पूजा भट्ट आहत हो गईं और उन्होंने फिल्म बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया। सलमान खान ने इस घरेलू मामले को शांति से सुलझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन फिल्म की मुख्य कड़ियों में से एक के अलग होने से पूरी प्लानिंग लड़खड़ा गई। आखिरकार, फिल्म का निर्माण रोक दिया गया और सलमान खान का ‘राम’ बनने का सपना अधूरा रह गया। आज ‘रामायण’ के कई संस्करण बन चुके हैं, लेकिन सलमान की वह अधूरी फिल्म आज भी एक अनसुना किस्सा बनकर रह गई है।






