मुंबई: 80 के दशक को एंग्री यंग मैन, तो 90 के दशक को आशिक आवारा यानी रोमांटिक फिल्मों का दौरा कहा जाता था। उस समय हॉरर कॉमेडी और एक्शन पर बनी फिल्म बहुत ज्यादा सफलता हासिल नहीं करती थी। लेकिन अब बॉलीवुड में हॉरर कॉमेडी फिल्म का बोलबाला है जबकि रोमांटिक फिल्में बननी बेहद कम हो गयी है।
हाल के कुछ सालों पर अगर बॉलीवुड के चलन पर नजर दौड़ाई जाए तो पता चलेगा कि भूल भुलैया, स्त्री, मुंज्या और इनके सीक्वल जैसी फिल्मों का बोलबाला रहा। वहीं एक्शन फिल्मों की अगर बात करें तो शाहरुख खान की जवान और पठान सलमान खान की टाइगर की सीरीज। वही रेस की फ्रेंचाइजी हो या फिर फाइटर या अन्य फिल्में, हॉरर कॉमेडी और एक्शन से भरी फिल्में ही सफलता हासिल करते हुए नजर आई हैं।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना की बड़ी छलांग, फिल्म ही नहीं निवेश में भी साबित हुए अव्वल
बदल गया है बॉलीवुड का ट्रेंड
रोमांटिक फिल्मों की अगर बात करें तो उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया। ऐसे में अब फिल्म मेकर रोमांटिक फिल्मों से किनारा करने लगे हैं। 90 के दशक में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘हम साथ साथ हैं’ जैसी फिल्मों का बोलबाला हुआ करता था। लेकिन वक्त के साथ बॉलीवुड का भी ट्रेंड बदलता हुआ दिखाई दे रहा है।
रोमांटिक ड्रामा से ऊब गए हैं दर्शक
मीडिया रिपोर्ट्स में भी दावा किया गया है कि दर्शकों के इच्छा अनुसार फिल्मों की कैटेगरी चुनाव निर्माता कर रहे हैं, इस बात की जानकारी आसानी से मिल जाती है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस समय दर्शकों को रोमांटिक ड्रामा कम पसंद आ रहा है। वहीं फिल्मों में वह एक्शन वाली फ़िल्में और हॉरर कॉमेडी वाली फिल्में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं और यही कारण है कि निर्माता भी दर्शकों को इस तरह की फिल्में उपलब्ध करा रहे हैं जिसे वह देखना चाहते हैं।
बॉलीवुड में अब बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया गया है कि बॉलीवुड का ट्रेंड हमेशा बदलता रहा है। ऐसे में आने वाले वक्त में रोमांटिक फिल्मों का दौर वापस आ सकता है। इतना ही नहीं उसमें कुछ नई चीजों को भी जोड़ा जा सकता है। हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म कल्कि में अध्यात्म और साइंस फिक्शन को जोड़ा गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। उसी तरह आने वाले वक्त में रोमांटिक ड्रामा के साथ भी साइंस और फिक्शन या कुछ नई चीज को जोड़ा जा सकता है। ऐसे में दर्शकों को अपने सीट की पेटी बांध कर रखनी चाहिए, क्योंकि बॉलीवुड में अब बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं।