
Border 2 to Battle Of Galwan 2026 Upcoming Films (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Border 2 to Battle Of Galwan 2026 Upcoming Films: साल 2025 की शानदार सफलता के बाद, साल 2026 सिनेमा प्रेमियों के लिए पहले से ही कमर कस चुका है। यह साल बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की कई मोस्ट अवेटेड फिल्मों की रिलीज के साथ एक सिनेमाई धमाका करने के लिए तैयार है।
लिस्ट में शाहरुख खान, सलमान खान, थलापति विजय और प्रभास जैसे बड़े कलाकारों की फिल्में शामिल हैं, जो एक्शन, वॉर ड्रामा, हॉरर-कॉमेडी और पॉलिटिकल थ्रिलर जैसे जॉनर को कवर करेंगी।
साल की शुरुआत ही दो बड़ी फिल्मों से होगी:
‘इक्कीस’: श्रीराम राघवन निर्देशित यह वॉर ड्रामा दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है। अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर्दे पर उतारेंगे।
‘द राजा साब’: प्रभास स्टारर यह हॉरर-कॉमेडी, जिसमें निधि अग्रवाल और संजय दत्त हैं, जनवरी में रिलीज होगी।
साल 2026 में दो बड़ी वॉर फिल्में आ रही हैं, जो देशभक्ति का जज्बा जगाएंगी:
‘बॉर्डर 2’: 1997 की क्लासिक फिल्म का सीक्वल, अनुराग सिंह के निर्देशन में सनी देओल लीड रोल में होंगे। उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी 1971 की जंग पर आधारित इस कहानी का हिस्सा बनेंगे।
‘बैटल ऑफ गलवान’: सलमान खान स्टारर यह फिल्म 2020 के गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है, जो अप्रैल में रिलीज होगी।
फीमेल पावर और क्लैश
‘मर्दानी 3’: रानी मुखर्जी अभिनीत यह क्राइम थ्रिलर फ्रैंचाइजी का सबसे डार्क चैप्टर बताया जा रहा है, जो फरवरी में रिलीज होगा।
‘टॉक्सिक’ Vs ‘धुरंधर 2’: मार्च में रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ और यश (साथ में कियारा आडवाणी) की हाई ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘टॉक्सिक’ ईद के मौके पर टकरा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- कलेजा चीर गया सलमान खान का अंदाज, ‘इक्कीस’ की स्क्रीनिंग में धर्मेंद्र का पोस्टर देख हुए भावुक
‘जन नायगन’: थलापति विजय की यह आखिरी फिल्म एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर होगी।
‘जेलर 2’: रजनीकांत की इस एक्शन-कॉमेडी में विजय सेतुपति और मोहनलाल भी जून में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।
‘लव एंड वॉर’: संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की तिकड़ी अगस्त में रिलीज होगी।
‘किंग’: शाहरुख खान के फैंस के लिए यह फिल्म खास है, क्योंकि इसमें उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।
‘रामायण’: नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म, जिसमें रणबीर कपूर (राम) और साई पल्लवी (सीता) हैं, भी 2026 में रिलीज हो सकती है।






