मुंबई: बिग बॉस के घर से दूसरे शॉकिंग एविक्शन की खबर सामने आ रही है। यह चौंकाने वाला इसलिए भी है क्योंकि शो की शुरुआत में ही मिड वीक एविक्शन देखने को मिल रहा है। हालांकि मिड वीक एविक्शन सीजन के आखिर में होता है। इसलिए गुणरत्न सदावर्ते का एविक्शन सभी को चौंका रहा है। 24 घंटे पहले ही गधराज को शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और वह भी शॉकिंग एविक्शन था क्योंकि वह नॉमिनेशंस का हिस्सा नहीं था।
बिग बॉस ताजा खबर नाम की सोशल मीडिया पेज पर यह दावा किया गया है कि बिना किसी एलिमिनेशन या नॉमिनेशन प्रक्रिया के गुणरत्न सदावर्ते ने शो से अपना नाता तोड़ लिया है। दरअसल पेशेवर वकील होने के नाते उनके एक अहम केस की सुनवाई के लिए उन्हें कुछ वक्त के लिए बिग बॉस के घर से बाहर जाना पड़ा है, हालांकि आने वाले वक्त में वह बिग बॉस के घर में वापसी करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की खबरों के बीच इस वीडियो ने…
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में इस तरह से घर के बाहर जाना किसी के लिए भी संभव नहीं है। ऐसे में इस खबर की सच्चाई क्या है, यह आने वाले वक्त में ही पता चल पाएगा। क्योंकि इस तरह से बाकी सदस्य भी अपने जरूरी काम बात कर बिग बॉस के घर से बाहर जाने की अपनी इच्छा जता सकते हैं और अगर ऐसा सच में हुआ है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर गुणरत्न सदावर्ते को ये स्पेशल प्रिविलेज क्यों मिल रही है।