मुंबई: अनन्या पांडे इन दिनों जिम में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रही हैं। दरअसल अनन्या की फिटनेस युवा लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन साबित होती है। ऐसे में वह जिम में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रही है। अनन्या पांडे ने अपना एक वीडियो इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है। जिसमें वह 120 किलो का वजन उठाते हुए नजर आ रही है। अनन्या का वजह 50 किलो के करीब है ऐसे में लोग हैरत में पड़ गए हैं।
अनन्या पांडे फिटनेस क्रीक हैं। वो अपनी बॉडी के साथ-साथ फिटनेस का भी ख्याल रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फिटनेस से जुड़े ढेर सारे वीडियो मौजूद हैं। जिसे देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि वह फिटनेस को अपनी जिंदगी का मूल मंत्र समझती हैं। लेकिन अनन्या पांडे का ताजा वीडियो चर्चा में आ गया है, जिसमें वह 120 किलो का वजन उठा रही हैं। दरअसल खुद अनन्या का वजन लगभग 50 किलो है, ऐसे में लोग हैरत में है कि वह इतना ज्यादा वजन क्यों उठा रही हैं जिसके बारे में खुद अख्तर ने ही खुलासा कर दिया है।
वीडियो में आप देख सकते हैं की अनन्य पांडे 120 किलो वजन के साथ हिप थ्रस्ट एक्सरसाइज कर रही हैं। अगली वीडियो में भारी भरकम वजन उठाते हुए नजर आ रही हैं। जबकि उन्होंने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें वह अपने बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं और कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि क्या अब मैं जिम ब्रो बन गई हूं। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वर्कआउट के प्रति यह अनन्या पांडे का जुनून है और यही कारण है कि उनकी फिटनेस के लोग दीवाने हैं।
ये भी पढ़ें- घर जाने के लिए तड़प रही थीं प्रियंका चोपड़ा, द ब्लफ की शूटिंग खत्म
अनन्य पांडे की अपकमिंग प्रोजेक्ट की अगर बात करें तो वह वेब सीरीज ‘कॉल मी बे’ में नजर आने वाली हैं। जबकि अनन्या पांडे हाल फिलहाल में अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहीं। अनन्या पांडे का नाम इस समय मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ जोड़ा जा रहा है जो अनंत अंबानी की शादी में उनके साथ नजर आए थे।