मुंबई: प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग कंप्लीट हो गई है और उन्होंने अब अपने घर वापसी का रुख कर लिया है। लेकिन उनके घर वापसी ज्यादा समय के लिए नहीं हो रही है, क्योंकि कुछ दिन के बाद ही उनके अगले प्रोजेक्ट सिटाडेल 2 की शूटिंग शुरू होने वाली है। लेकिन जितने भी समय के लिए वह घर जा रही है उसके लिए उनका एहसास कैसा है, इसकी जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर दी है और बताया है कि वह बेहद खुश हैं।
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जल्दी अपकमिंग प्रोजेक्ट सिटेडल की शूटिंग की शुरुआत करने वाली हैं। लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द ब्लफ’ की शूटिंग चल रही थी वह इस समय खत्म हो गई है और दोनों शूटिंग के बीच का वक्त जो उन्हें मिला है, वह अपने घर पर बिताने वाली हैं। जहां वह पति निक जोनस और अपने बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने वाली है और इसके लिए वो बेहद खुश हैं।
ये भी पढ़ें- रणबीर कपूर ने जगाया था अनुष्का शर्मा में ममता का एहसास
इस बात की खुशी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में जाहिर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में कई सारी तस्वीरें साझा की है और कैप्शन में उन्होंने लिखा है की पिक्चर ‘द ब्लफ’ का रैपअप हो चुका है और वह अपने परिवार के पास वापस लौट रही हैं। फिल्म में काम करने के अनुभव को भी उन्होंने साझा किया है और बताया है की फिल्म क्रू के साथ काम करना उनके लिए बेहद मजेदार साबित हुआ और फिलहाल वह घर का रुख कर रही हैं। उन्होंने यह भी लिखा है कि घर जाते हुए वह बेहद खुश हैं।
प्रियंका चोपड़ा की अगर बात करें तो 18 जुलाई 1982 में प्रियंका चोपड़ा का जन्म जमशेदपुर में हुआ था, पिता आर्मी में डॉक्टर और मां हाउसवाइफ थी। शुरुआती पढ़ाई के बाद उन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया और वह मिस इंडिया बन गई। उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया जहां उन्होंने अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान के साथ कई हिट फिल्में दी। निक जोनस के साथ शादी के बाद वह अमेरिका शिफ्ट हो गई हैं और इस समय हॉलीवुड के प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।